कब ट्रेन से बुलायेंगे बाबा बैद्यनाथ
Advertisement
बांका-देवघर रेलखंड. ट्रेन परिचालन में देरी से निराश हो रहे लोग
कब ट्रेन से बुलायेंगे बाबा बैद्यनाथ अप्रैल में ही बांका-देवघर रेलखंड पर ट्रेन चलने की बात कही गयी थी. लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं होने से लोगों में निराशा है. बांका : अप्रैल का महीना आधा बीत चुका है. इसके साथ ही जिले के लोगों की धड़कनें तेज हो गयी है. कहा […]
अप्रैल में ही बांका-देवघर रेलखंड पर ट्रेन चलने की बात कही गयी थी. लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं होने से लोगों में निराशा है.
बांका : अप्रैल का महीना आधा बीत चुका है. इसके साथ ही जिले के लोगों की धड़कनें तेज हो गयी है. कहा यह गया था कि अप्रैल में किसी भी वक्त बांका – देवघर रेलखंड पर ट्रेनें दौड़ सकती है. इस रेलखंड पर बांका और चांदन के बीच लाइन बनकर तैयार है. चांदन और देवघर के बीच पहले से ही ट्रेनें दौड़ रही है.
बांका देवघर रेल खंड पर ट्रेनों के परिचालन के लिए बस अब विभागीय निदेशालय की हरी झंडी मिलने भर की देर है. माना जा रहा था कि 15 अप्रैल तक इस रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. रेलवे सुरक्षा आयोग की टीम विगत आठ एवं नौ मार्च को इस रेलखंड पर सुरक्षा पहलुओं की जांच कर ली है. जांच करने आये आयोग की टीम ने कहा था
कि इस लाइन पर सब कुछ ठीक-ठाक है. इस संबंध में फिटनेस प्रमाण पत्र के साथ वे अपनी रिपोर्ट विभागीय निदेशालय को सौंपेंगे. इस प्रक्रिया में करीब 10 दिनों का समय लग सकता है, उन्होंने कहा था. आयोग की टीम के साथ मालदा एवं आसनसोल के डीआरएम एवं कई अन्य वरीय अधिकारी भी यहां आये थे. उन्होंने भी रेलवे सुरक्षा आयोग के टीम की संतुष्टि की पुष्टि करते हुए बांका – देवघर रेलखंड पर अप्रैल में ही ट्रेनों का परिचालन शुरू किये जाने की संभावना व्यक्त की थी. लेकिन अब जबकि अप्रैल महीने का एक तिहाई बीत चुका हैं,
बांका – देवघर रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को लेकर कोई विभागीय सुगबुगाहट प्रतीत नहीं होने से जिले के लोगों की धड़कनें तेज हो रही है. लोग इस बारे में तरह – तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. जिले में इन दिनों पंचायत चुनावों और शराबबंदी के बाद चर्चा का सबसे बड़ा विषय बांका – देवघर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ही है.
ट्रेन परिचालन से एकाकार हो जायेगा गंगाधाम व बाबाधाम : सुलतानगंज – देवघर वाया बांका रेल परियोजना को बजटीय स्वीकृति मिलने के बाद के पहले कुछ वर्षों में तो लोग इसे लेकर संशय और अटकलों की गिरफ्त में कायम रहे. लोग भरोसा नहीं कर पा रहे थे कि यह बड़ी परियोजना साकार भी हो सकती है. लेकिन रेल मंत्रालय ने इस परियोजना को शीघ्र ही गति दी और बांका – देवघर रेलखंड पर जोर शोर से काम आरंभ किया. परिणाम स्वरूप यह रेलखंड आज बन कर पूरी तरह तैयार है. उधर बांका – सुलतानगंज के बीच भी परियोजना का काम जारी है.
लेकिन बीच के कुछ वर्षों में वन विभाग की कतिपय आपत्तियों और एनओसी देने में आनाकानी की वजह से इस परियोजना में देरी जरूर हुई है. रेलवे के अधिकारी कहते हैं कि भले ही इसमें कुछ विलंब हो सकता है लेकिन बांका सुलतानगंज रेल लाइन भी जल्द बनकर तैयार होगा. इस परियोजना के पूरा होते ही गंगा धाम से लेकर बाबाधाम रेल पटरियों के सहारे एकाकार हो जायेगा.
बाबाधाम के यात्रियों को मिलेगा बेहतर विकल्प :बांका देवघर रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन के बाद भागलपुर से देवघर की करीब 107 किलोमीटर की दूरी के लिए सड़क यातायात का एक बेहतर विकल्प यात्रियों को मिलेगा. सुलतानगंज से भागलपुर होते हुए यात्री ट्रेन से सीधे देवघर तक की यात्रा कर सकेंगे. फिलहाल सुलतानगंज या भागलपुर से बाबाधाम तक की यात्रा के लिए सिर्फ सड़क यातायात ही एकमात्र विकल्प है. सड़क यातायात काफी परेशानी भरा है. ट्रेन परिचालन शुरू होने से यात्रियों को इन परेशानियों से निजात मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement