त्नछात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने पर आरएमके हाइस्कूल के छात्रों ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन
बांका: आरएमके हाइस्कूल के छात्रों ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग थी कि बार-बार स्कूल प्रशासन तारीख देकर छात्रवृत्ति नहीं दे रहा. साथ ही प्रधानाध्यापक उचित जवाब नहीं देते, जबकि सभी जगह छात्रवृत्ति की राशि वितरित की जा रही है. साथ ही छात्रों ने अपनी पीड़ा वरीय उपसमाहर्ता डीपी शाही व डीसीएलआर ब्रजेश कुमार को सुनायी, जिस पर अविलंब संज्ञान लेते हुए डीपीओ व बीइओ से बात की गयी. छात्रों ने अपने दिये आवेदन में कहा कि चार तारीख को हम लोगों को बुलाया गया था, जब सारे विद्यार्थी पहुंचे तो प्रधानाध्यापक ने कहा कि तुम लोगों की राशि वापस चली गयी और अब तुम लोगों को राशि नहीं मिलेगी. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को उपस्थित पदाधिकारी ने कहा कि कल सबों को छात्रवृत्ति की राशि दे दी जायेगी.