बांका : नशे की लत से बाहर आकर बेहतर जिंदगी की तमन्ना रखने वालों के लिए नशा मुक्ति केंद्र एक बड़ी उम्मीद है. बांका में इस केंद्र पर शराब छोड़ कर आने वाले 20 लोगों की काउंसेलिंग की जा चुकी है. इनमें से दो मरीज इंडोर भरती किये गये हैं. जिनका इलाज चल रहा है. जबकि 18 लोगों को काउंसेलिंग से ही राहत मिल गयी है. बांका सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर काउंसेलिंग के लिए रोज नये मरीज पहुंच रहे हैं.
ये वो मरीज हैं जिन्होंने अब शराब से तोबा कर ली है. शराब से दूर हटने पर पैदा होने वाली बेचैनी और नकारात्मक लक्षणों से निबटने के लिए वे डॉक्टर की शरण में नशा मुक्ति केंद्र पहुंच रहे हैं. बुधवार को दो नये मरीज इस केंद्र पर पहुंचे. प्रशिक्षित चिकित्सकों ने उनकी काउंसेलिंग की. संतुष्ट होकर वे वापस लौट गये. एक पुराने मरीज की भी बुधवार को दोबारा काउंसेलिंग की गयी. डॉक्टरों ने ऐसे मरीजों को हिम्मत और संयम से काम लेने की नसीहत दी है. डॉक्टर उनकी गतिविधियों और शराब छोड़ने के बाद उनमें होने वाले भौतिक और मनोवैज्ञानिक परिवर्त्तनों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनका नियमित अध्ययन कर रहे हैं.