कदाचार के आरोप में तीन निष्कासित
Advertisement
मध्यमा परीक्षा में तीन मुन्ना भाई धराये
कदाचार के आरोप में तीन निष्कासित बांका : मध्यमा परीक्षा 2016 के प्रथम दिन सोमवार को एसएस बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से पहली पाली में तीन फर्जी परीक्षार्थी के पकड़ाये जाने से सभी परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया. उक्त तीनों फर्जी परीक्षार्थी सुभाष चंद्र बोस, शमीम अंसारी एवं अनुज कुमार साह क्रमश: कविता कुमारी, […]
बांका : मध्यमा परीक्षा 2016 के प्रथम दिन सोमवार को एसएस बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से पहली पाली में तीन फर्जी परीक्षार्थी के पकड़ाये जाने से सभी परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया. उक्त तीनों फर्जी परीक्षार्थी सुभाष चंद्र बोस, शमीम अंसारी एवं अनुज कुमार साह क्रमश: कविता कुमारी, अंजली भारती एवं वर्षा कुमारी के बदले परीक्षा दे रहे थे. वहीं इसी केंद्र पर तीन परीक्षार्थी ममता कुमारी, प्रियंका देवी एवं निभा कुमारी को कदाचार करते पकड़े जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा परीक्षा से निष्कासित किया गया. मालूम हो कि मध्यमा परीक्षा शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर संचालित हो रही है. जिसमें एसएस बालिका परीक्षा केंद्र पर 253 परीक्षार्थी को शामिल होना था.
जिसमें पहले ही दिन संस्कृत व्याकरण विषय की परीक्षा के प्रथम पाली में 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली के संस्कृत साहित्य विषय में 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दोनो पाली मिलाकर कुल 137 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरा परीक्षा केंद्र सार्वजनिक इंटर कॉलेज सर्वोदयनगर में 505 परीक्षार्थी के जगह पर प्रथम पाली में 439 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि द्वितीय पाली में 65 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस प्रकार दोनों पाली मिलाकर 131 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला प्रशासन के द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु दोनों परीक्षा केद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं एवं वीडियोग्राफी करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement