27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक कर्मियों ने लिया एकजुटता का संकल्प

बांका : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के बांका शाखा का 9वॉ द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को प्रधान डाक घर बांका में संपन्न हुआ. अधिवेशन का उद्घाटन बिहार सर्किल के सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया. अधिवेशन को संबोधित करते हुए सर्किल सचिव ने कहा कि परिस्थिति बड़ी ही विषम है. इस विषम […]

बांका : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के बांका शाखा का 9वॉ द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को प्रधान डाक घर बांका में संपन्न हुआ. अधिवेशन का उद्घाटन बिहार सर्किल के सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया. अधिवेशन को संबोधित करते हुए सर्किल सचिव ने कहा कि परिस्थिति बड़ी ही विषम है.

इस विषम परिस्थिति का सामना करने का एक मात्र हथियार हमारी एकजुटता है. उन्होंने ग्रामीण डाक कर्मियों के समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया. अधिवेशन के दौरान ग्रामीण डाक सेवकों की समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया. एवं इसके निराकरण के लिए संघर्ष करने की बात कहीं गयी.

वहीं संगठन को मजबूत करने के लिए अनेकों सुझाव ग्रामीण डाक कर्मी के द्वारा दिया गया. अधिवेशन के दूसरे सत्र में जिलास्तरीय पदाधिकारियों का चयन चुनाव के माध्यम से किया गया. जिसमें दीपक कुमार सिंह का चयन संगठन के अध्यक्ष, अमरनाथ कुमार सचिव एवं रामप्रसाद राय कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए. इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष बलिराम पांडेय, सहायक कोषाध्यक्ष नवल किशोर मालविय, शंभु चौबे, प्रदीप कुमार यादव सहित जिले भर के ग्रामीण डाक कर्मी उपस्थित थे.

मौसम के बदलते रुख से असमंजस में किसान
वर्तमान समय में बारिश हो जाती है तो रवि फसल की कटाई एवं गरमा की बुआई में विलंब होगी. गेहूं एवं चना को पकने में विलंब हो सकता है. वहीं लता वाली फसलें इससे प्रभावित होगी. बारिश यदि एक पखवारे के बाद हो तो इससे अधिकतर किसान लाभान्वित होंगे.
डॉ सुनीता कुशवाहा, उद्यान वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केंद्र, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें