Advertisement
नशा मुक्ति केंद्र में भरती हुआ एक मरीज
बांका : बांका जिले का नशा मुक्ति केंद्र चालू हो गया है. एक मरीज इसमें भरती हुए है. उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. बांका सदर अस्पताल में स्थापित नशा मुक्ति केंद्र में अब तक 13 पीड़ितों की काउंसिलिंग की जा चुकी है. शुक्रवार को भी एक मरीज की काउंसिलिंग की गयी. केंद्र के […]
बांका : बांका जिले का नशा मुक्ति केंद्र चालू हो गया है. एक मरीज इसमें भरती हुए है. उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. बांका सदर अस्पताल में स्थापित नशा मुक्ति केंद्र में अब तक 13 पीड़ितों की काउंसिलिंग की जा चुकी है. शुक्रवार को भी एक मरीज की काउंसिलिंग की गयी.
केंद्र के प्रभारी ने बताया कि मरीज भरती होने के मामले में यह केंद्र बिहार में पहला बन गया है. नशा मुक्ति केंद्र को नशे की लत से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए बेहद अनुकूल बनाया गया है. एयर कंडिशन हॉल में दरवाजे के अंदर से लॉक की व्यवस्था नहीं है. हॉल में कहीं किसी कोने में भी कड़ी, पंखा या रौशन दान नहीं है.
हॉल को बेहद सुसज्जित बनाया गया है. मरीजों की देखभाल के लिए पुरुष नर्स प्रतिनियुक्त है. एलसीडी स्क्रीन पर टीवी देखने की भी सुविधा है. कमरे में कोई ऐसी संवेदनशील सामग्री नहीं है जिसका अवसाद की स्थिति में कोई मरीज इस्तेमाल कर सकें. अस्पताल की ओर से प्रतिनियुक्त वार्ड कर्मी लगातार इस पर चौकसी बनाये हुए है. अस्पताल में भरती मरीज की चिकित्सा शुरू कर दी गयी है. मरीज ने बेहतर अनुभव की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement