किशनगंज : किशनगंज कटिहार रेल खंड पर सोमवार को रेलवे के द्वारा चलाये जा रहे सघन टिकट चेकिंग अभियान में विभिन्न ट्रेनों में बेटिकट सफर कर रहे 201 यात्रियों से 74800 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. कटिहार रेल डिविजन के सीनियर कमर्शियल मैनेजर पवन कुमार के निर्देश पर गठित छापेमारी टीम ने कंचनजंघा एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, कैपिटल एक्सप्रेस,
नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस, मालदा पैसेंजर, बालूरघाट इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित विभिन्न स्टेशनों पर भी अपने अभियान को जारी रखने से बेटिकट यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. इस छापेमारी अभियान को सफल बनाने में एसीएम बी गिरी, सीसीएमआई टिकट चेकिंग देवाशीष कार्जी, जेबी पासवान सहित कई अन्य टीटीई ने अपना सराहनीय योगदान दिया.