22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुराही जंगल में दर्जनों की संख्या में देखे गये नक्सली

बांका : शनिवार को तड़के बेलहर के सीमावर्ती सुराही जंगल व खसिया गांव के पास से होकर बगधसवा तराना गांव के रास्ते बीरमा जंगल की ओर जाते करीब 3 दर्जन हथियारबंद वर्दीधारी नक्सलियों को देखा गया. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है. पुलिस का मानना है कि वे संभवत: गुरमाहा जंगल की ओर […]

बांका : शनिवार को तड़के बेलहर के सीमावर्ती सुराही जंगल व खसिया गांव के पास से होकर बगधसवा तराना गांव के रास्ते बीरमा जंगल की ओर जाते करीब 3 दर्जन हथियारबंद वर्दीधारी नक्सलियों को देखा गया. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है. पुलिस का मानना है कि वे संभवत: गुरमाहा जंगल की ओर निकल गये.

यह दस्ता संभवतया हार्डकोर नक्सली पिंटु राणा, अवधेश उर्फ अरविंद यादव अथवा सब जोनल कमांडर मंटु खैरा का हो सकता है. आशंका यह भी व्यक्त की गयी है कि वे शायद किसी बैठक में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. कटोरिया एवं जयपुर क्षेत्र में भी इसी तरह के नक्सली दस्तों की चहल कदमी दो दिनों के भीतर कई स्थानों पर देखी गयी है. कटोरिया क्षेत्र में सक्रिय दस्ते में शामिल नक्सलियों की संख्या 70-80 के आसपास. जबकि तीन सीमानी क्षेत्र में इनकी संख्या 2 दर्जन बतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें