Advertisement
रंग में भंग डालने की कोशिश नाकाम
बाराहाट : होली के रंग में भंग डालने की कुछ उपद्रवियों की कोशिशें प्रबुद्ध स्थानीय लोगों और प्रशासन की चौकसी से नाकाम हो गयी. हालांकि आरंभ में एक मामूली विवाद को लेकर हुए झगड़े ने विस्फोटक रूप लेने की कोशिश की. इस घटना में एक पक्ष द्वारा बम विस्फोट तो दूसरे पक्ष ने रोड़े बाजी […]
बाराहाट : होली के रंग में भंग डालने की कुछ उपद्रवियों की कोशिशें प्रबुद्ध स्थानीय लोगों और प्रशासन की चौकसी से नाकाम हो गयी. हालांकि आरंभ में एक मामूली विवाद को लेकर हुए झगड़े ने विस्फोटक रूप लेने की कोशिश की.
इस घटना में एक पक्ष द्वारा बम विस्फोट तो दूसरे पक्ष ने रोड़े बाजी की. एक पुलिसकर्मी समेत दर्जन भर लोग जख्मी भी हो गये. स्थिति से निबटने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. बाद में स्थानीय लोगों ने भी पहल की. मामला सुलझा लिया गया. स्थिति अब सामान्य है. फिर भी बाराहाट बाजार और आस-पास पुलिस की सतर्कता और मौजूदगी कायम है.
बुधवार को रंग होली के दौरान रंग गुलाल लगाते डीजे के गाने पर झूम रहे युवाओं द्वारा उड़ाये जा रहे रंग पास से गुजर रहे शेरु खां को लग गया. इसके बाद आपस में तू-तू- मैं-मैं से शुरु हुआ.
झगड़े ने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया. और दोनों पक्षों से रोड़े बाजी के साथ बम बाजी शुरू हो गयी. उपद्रवी भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क पर गोड़ी टोला के समीप निकल कर हंगामा करने लगे. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ स्थिति पर नियंत्रण करने का भरपूर प्रयास किया. जिला मुख्यालय को सूचना दी.
सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ शशि शंकर कुमार ने आते ही सैप व दंगा नियंत्रण पुलिस के साथ लाठी चार्ज का आदेश दे दिया. इससे स्थिति और विकट हो गयी. गुस्सायी भीड़ और पुलिस के बीच इस दौरान जम कर झड़प हुई जिसमें पुलिस के एक जवान तबरेज हयात के साथ दर्जनों स्थानीय लोगों को चोटें आयी. घंटों मशक्कत के बाद पुलिस के जवानों और अधिकारियों को स्थिति को अपने पक्ष करने में सफलता हाथ लगी. बम बाजी में एक महिला लाछो देवी और एक पुरुष लक्ष्मण साह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से बाराहाट अस्पताल लाकर इलाज कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
एसपी ने लिया घटना-स्थल का जायजा : बुधवार की देर शाम एसपी सत्यप्रकाश ने घटना स्थल पर पहुंच स्थिति की समीक्षा करने के साथ बाराहाट बाजार में दंगा नियंत्रण वाहन तैनात करते हुए पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. उन्होंने स्थानीय पुलिस को चौकस रहने की ताकीद की.
बम बाजी की घटना में घायल हुए लक्ष्मणसाह द्वारा पुलिस को दिये गये बयान पर बाराहाट के सुल्तान उर्फ शेरु खां एवं इमाम पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी इमाम को गिरफ्तार करते हुए बांका जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement