बांका : सदर प्रखंड में पंचायत चुनावों के लिए नामांकन हेतु प्रत्याशियों की तैयारियां तेज हो गयी है. बड़ी संख्या में प्रतिदिन संभाव्य प्रत्याशी एनआर कटाने के लिए कार्यालय पहुंच रहे है.
अब तक करीब 550 लोगों ने एनआर को कटा लिया है. नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड कार्यालय के आस-पास घेराबंदी करायी जा रही है. ताकि लोगों की बढ़ती भीड़ नामांकन काउंटर तक नहीं पहुंच सके. केवल प्रत्याशी ही अपने समर्थक के साथ काउंटर तक पहुंच सके. इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में नामांकन के लिए पांच काउंटर बनाया गया है.