28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐच्छिक विषयों के साथ समाप्त हुई मैट्रिक की परीक्षा

अंतिम दिन भी अनुपस्थित रहे 71 परीक्षार्थी, शामिल हुए सिर्फ 2014 गुरुवार को ही अधिकतर विद्यार्थी अपने घर निकल गये बांका : मैट्रिक की परीक्षा शुक्रवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन कुल 2014 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इस दिन ऐच्छिक विषयों की परीक्षा थी. जिनमें गृह विज्ञान, एडवांस, गणित एवं अर्थशास्त्र शामिल […]

अंतिम दिन भी अनुपस्थित रहे 71 परीक्षार्थी, शामिल हुए सिर्फ 2014
गुरुवार को ही अधिकतर विद्यार्थी अपने घर निकल गये
बांका : मैट्रिक की परीक्षा शुक्रवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन कुल 2014 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इस दिन ऐच्छिक विषयों की परीक्षा थी. जिनमें गृह विज्ञान, एडवांस, गणित एवं अर्थशास्त्र शामिल हैं.
हालांकि परीक्षा से परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति का सिलसिला अंतिम दिन तक भी जारी रहा. शुक्रवार को जिले के विभिन्न केंद्रों से कुल 71 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इनमें पहली पाली में 23 एवं दूसरी पाली में 48 परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति रही. पहली पाली में 889 की जगह 866 एवं दूसरी पाली में 1196 की जगह 1148 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा जिले के 20 केंद्रों पर आयोजित हुई.
इस बार जिले में कुल 27 हजार परीक्षार्थी थे. 10 परीक्षा केंद्र सिर्फ छात्राओं के लिए निर्धारित थे. अंतिम दिन सिर्फ ऐच्छिक विषयों की परीक्षा होने एवं इनमें छात्र-छात्राओं की संख्या कम होने की वजह से बहुत गहमागहमी नहीं रही. हालांकि बावजूद इसके परीक्षा केंद्रों पर अंतिम दिन भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे.
बांका शहर के विभिन्न केंद्रों से अंतिम दिन परीक्षा देकर बाहर निकलती छात्राओं ने अबीर गुलाल के साथ जमकर होली खेली और एक दूसरे को बधाई दी. ज्ञात हो कि सामान्य विषयों की परीक्षाएं गुरुवार को ही समाप्त हो गयी. जिन परीक्षार्थियों के ऐच्छिक विषय नहीं थे, उनके लिए एक दिन पूर्व ही परीक्षा से मुक्ति मिल गयी. गुरुवार को ही ज्यादातर परीक्षार्थी परीक्षा से फारिग होकर अपने-अपने घरों के लिए निकल लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें