कटोरिया : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राज्यव्यापी मद्य निषेध अभियान के तहत बुधवार को सांस्कृतिक कारवां की अलग-अलग टीमों द्वारा कई स्कूलों में कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी़ इस दौरान नुक्कड़ नाटक ‘अब तो कदम उठाना होगा’ का भी प्रदर्शन किया गया़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने उपस्थित अभिभावकों व स्कूली बच्चों को शराब का सेवन करने से होने वाली नुकसानों के बारे में बताते हुए कहा कि इससे किस तरह किसी शराबी का परिवार उजड़ व बिखर जाता है़
Advertisement
शराब का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार
कटोरिया : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राज्यव्यापी मद्य निषेध अभियान के तहत बुधवार को सांस्कृतिक कारवां की अलग-अलग टीमों द्वारा कई स्कूलों में कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी़ इस दौरान नुक्कड़ नाटक ‘अब तो कदम उठाना होगा’ का भी प्रदर्शन किया गया़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने उपस्थित अभिभावकों व […]
पुरुषों के मद्यपान करने से सबसे अधिक महिलाएं त्रस्त व उत्पीड़न का शिकार होती हैं.
कार्यक्रम के माध्यम से शराब छोड़ने वालों के लिए जिला मुख्यालय में स्थापित किये जा रहे नशा विमुक्ति केंद्र के बारे में भी बताया गया़ इस दौरान प्रस्तुत अभियान गीत ‘हम सबका ये अभियान है, नशा मुक्त पैगाम है’, ‘बिहार के भईया-बहिनियां सुनिहौ, मजदूर किसान, दारू बंदी लागू भइलै’ आदि काफी सराहनीय रहा़ आगामी एक अप्रैल से होने वाले शराब बंदी के बारे में भी विस्तृत जानकारियां दी गयी़ सांस्कृतिक कारवां की टीमों ने आदर्श मध्य विद्यालय कटोरिया, हड़हार, इनारावरण, भैरोगंज, केंदुआर, बगरा, सिलजोरी, बिरनियां व कुसुमजोरी स्कूलों में प्रस्तुति दी़ कार्यक्रम में निर्देशक प्रीति कुमारी, गौतम कुमार सिंह, अशोक सिंह आदि कलाकार शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement