शनिवार की दोपहर से गायब बिजली ने शाम में दिये दर्शन
Advertisement
बिजली गुल: परेशान रहे शहरवासी
शनिवार की दोपहर से गायब बिजली ने शाम में दिये दर्शन बांका : गरमी के आगमन के साथ ही बिजली की आंख मिचौनी का खेल शुरू हो गया है. शनिवार की दोपहर से जो बिजली गायब रही शाम को आयी. शाम के बाद भी बिजली का आना जाना जारी रहा. शहरवासी गरमी से परेशान रहे. […]
बांका : गरमी के आगमन के साथ ही बिजली की आंख मिचौनी का खेल शुरू हो गया है. शनिवार की दोपहर से जो बिजली गायब रही शाम को आयी. शाम के बाद भी बिजली का आना जाना जारी रहा.
शहरवासी गरमी से परेशान रहे. बिजली दोपहर 12 बजे जो बिजली कटी तो शाम 6 बजे के बाद ही देखने को मिला. गरमी के शुरुआत में ही पारा दोपहर में 30 डिग्री तक पहुंच चुका है. ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों से मैट्रिक की परीक्षा आरंभ हो चुकी है. जिससे जिला मुख्यालय में काफी संख्या में छात्राएं परीक्षा देने के लिए कमरा लेकर रूकी हुई है. बार-बार बिजली कट होने से आम लोग सहित परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बिजली कट होने का असर आम आदमी सहित बिजली से जुड़े व्यवसायियों पर भी पड़ रहा है. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बांका जिला को 50 मेगावाट बिजली निर्वाध आवंटित है. शनिवार को भी पावर ग्रिड स्टेशन से बिजली बांका पीएसएस को आपूर्ति की गयी. इसके बावजूद शहरवासी गर्मी से परेशान होते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement