कटोरिया : केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क लागू किये जाने के विरोध में शनिवार को कटोरिया बाजार में स्वर्ण व्यवसायियों ने विरोध प्रदर्शन किया़ इस क्रम में जुटे दो दर्जन आभूषण दुकानदारों ने वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की़ कटोरिया स्वर्ण व्यवसायी संघ के बैनर तले स्थानीय दुकानदारों ने अनिश्चितकालीन बंदी का समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया़ बाजार के सभी रोड व मुहल्लों से होकर जुलूस भी निकाला गया.
इससे पहले बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर भी सुबह से ही बंद रखा़ मौके पर व्यवसायी वेद प्रकाश ठाकुर, त्रिभुवन पोद्यार, पिंटु पोद्दार, इंद्र प्रसाद साह, रामानंद प्रसाद साह, जितेंद्र ठाकुर, विजय पोद्दार, पवन कुमार, राजेश पोद्दार, आशुतोष कुमार, उदय ठाकुर, देवेंद्र पोद्दार आदि शामिल थे़