22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव . क्षेत्र में परवान चढ़ने लगा है चुनाव का रंग

कोटरिया में 114 लोगों ने भरा परचा पंचायत चुनाव 2016 के तीसरे चरण में कटोरिया प्रखंड के लिए नामांकन प्रक्रिया में अब प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ने लगी है़ पंचक तिथि के निकलने के साथ ही नामांकन की रफ्तार में एकाएक वृद्धि हो गयी है. कटोरिया : वार्ड से लेकर पंचायत स्तर पर समूचा इलाका चुनावी […]

कोटरिया में 114 लोगों ने भरा परचा

पंचायत चुनाव 2016 के तीसरे चरण में कटोरिया प्रखंड के लिए नामांकन प्रक्रिया में अब प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ने लगी है़ पंचक तिथि के निकलने के साथ ही नामांकन की रफ्तार में एकाएक वृद्धि हो गयी है.
कटोरिया : वार्ड से लेकर पंचायत स्तर पर समूचा इलाका चुनावी रंग में रंग चुका है़ नामांकन में अपने समर्थकों की भारी भीड़ जुटाने को लेकर प्रत्याशियों में होड़ लग गयी है़ इधर नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन विभिन्न पदों पर कुल 114 नामांकन-पत्र दाखिल हुए़ इसमें मुखिया पद से 10, सरपंच 12, पंचायत समिति सदस्य 14, वार्ड 60 एवं पंच सदस्य पद पर 18 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा़
मुखिया पद पर देवासी पंचायत से उर्मिला देवी, लकरामा से कमलाकांत यादव, जमदाहा अनिता जायसवाल, भोरसार-भेलवा पंचायत से सुभद्रा देवी आदि ने नामांकन किया़ सरपंच पद पर जमदाहा से रूबी देवी, लकरामा से एलेक्स हांसदा, बसमत्ता से विभूति यादव, भोरसार-भेलवा पंचायत से बूटानी देवी, रेखा देवी, सोनम कुमारी, पार्वती देवी, घोरमारा से अबोध चंद्र यादव आदि ने परचा भरा़
वहीं पंचायत समिति सदस्य पद पर भोरसार-भेलवा पंचायत से सुरेंद्र यादव, जुमिला देवी, बबलु कुमार, मानिक हांसदा, श्यामसुंदर पंडित, जमदाहा से वीरेंद्र कुमार, अरूण मंडल, मनिया से नेमानी यादव, देवासी से प्रमोद मंडल, पंचानंद ठाकुर आदि ने नामांकन-पत्र दाखिल किया़ इससे पहले नामांकन के प्रथम दिन पांच व दूसरे दिन आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था़
सुरक्षा का व्यापक इंतजाम
नामांकन प्रक्रिया के दौरान शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रखंड परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. प्रखंड मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर बैरियर लगाये गये हैं. जबकि भीड़ को नियंत्रित करने हेतु चारों तरफ बांस से बैरिकेटिंग की गयी है़
नामांकन के दौरान उड़ रही चुनाव आचार संहिता की धज्जियां
कटोरिया. पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान समर्थकों की भीड़ जुटाने एवं काफिले में वाहनों की संख्या को लेकर चुनावी जंग में कूदने वाले प्रत्याशियों में होड़ लगी हुई है़ इसको लेकर उम्मीदवारों द्वारा आचार संहिता की खुल्लम-खुल्ला धज्जियां उड़ायी जा रही है़
बैंड-बाजा एवं ढोल के अलावा करीब दो दर्जन वाहनों का काफिला एवं बाइक जुलूस लेकर प्रत्याशी नामांकन-पत्र दाखिल करने पहुंच रहे हैं. जिसे देखने वाला कोई नहीं है़ खास कर मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवारों द्वारा निर्धारित चुनाव खर्च इतना राशि सिर्फ नामांकन के दिन ही खर्च किये जा रहे हैं. नामांकन के बाद नारेबाजी व अबीर-गुलाल उड़ाने का सिलसिला भी प्रखंड मुख्यालय के प्रवेश द्वार से ही शुरू हो जा रहा है़ इसको लेकर प्रत्याशियों में काफी उत्साह दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें