बांका : थाना क्षेत्र के कारीझांक गांव में ससुराल वालों द्वारा एक महिला की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार चांदन थाना क्षेत्र के भैरोपुर निवासी छोटन रविदास ने अपने पुत्री की शादी करीब चार साल पूर्व में बांका थाना क्षेत्र के कारीझांक निवासी घुटर दास के पुत्र अंशु दास के साथ की थी. पिछले कई माह से अंशु ने अपनी पत्नी को मायके से दहेज के रूप में मोटरसाइकिल व रुपये लाने की बात कह रहा था.
इसी बात को लेकर दोनों में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. मंगलवार की देर रात छोटन रविदास को फोन पर सूचना मिली की आप की पुत्री बीमार है. इस बात को सुन कर मायके के लोग पुत्री के घर पर पहुंचे. जहां आंगन में पुत्री का शव पड़ा हुआ था और सभी लोग भाग निकले थे. छोटन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका के पिता ने मृतका के पति अंशु दास, ससुर घुटर दास सहित पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.