बांका : पंचायत चुनाव 2016 जिला परिषद सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया विगत 3 मार्च से ही प्रारंभ है. इसी कड़ी में मंगलवार को तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा. इनमें दो महिलाएं व एक पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में बेलहर पश्चिमी से सुनील कुमार सिंह हैं.
मालूम हो कि उक्त अभ्यर्थी के द्वारा बीते शनिवार को भी नामांकन दाखिल किया गया था. लेकिन प्रस्तावक के नामों में तकनीकी त्रुटि रह जाने के कारण इनके द्वारा पुन: नामांकन पत्र दूसरे अलग सेट के साथ मंगलवार को डाला गया. साथ ही आरती कुमारी ने भी इसी क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल किया. जबकि चांदन दक्षिणी क्षेत्र से पिंकी देवी ने नामांकन दाखिल किया.
ज्ञात हो कि कटोरिया प्रखंड के जिला परिषद सदस्यों के नामांकन के लिए प्रपत्र 5 में सूचना का प्रकाशन मंगलवार को हो जाने से इस क्षेत्र के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र डालने के लिए एनआर कटवाना शुरु कर दिया है. एनआर कटवाने वालों में कटोरिया पश्चिमी से जैसुन निशा, वहीं कटोरिया पूर्वी से गायत्री देवी एवं चांदन दक्षिणी क्षेत्र से झामावती देवी शामिल हैं.