बांका: जिले में बिजली विभाग के नित्य नये कारनामे सामने आ रहे हैं. लोगों को यह विभाग झटके पर झटका दे रहा है. ताजा उदाहरण शहर के विजय नगर के व्यवसायी राकेश शर्मा का है. श्री शर्मा ग्रिल बनाने की छोटी सी दुकान चलाते हैं, जिन्हें अक्तूबर महीने का बिल 6365 रुपये आया था, जबकि नवंबर माह का बिल 2 करोड़ 41 लाख 52 हजार 839 रुपये आया है. बिजली बिल प्राप्त करने के बाद राकेश शर्मा की नींद उड़ गयी. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है. चिंता से वे मानसिक बीमार हो रहे हैं. राकेश ने बताया कि जब वे इसकी शिकायत लेकर विभाग के पास गये तो, कहा गया कि ये विभाग की गलती है. गलत मीटर रीडिंग के कारण ऐसा हो गया है. साथ ही उन्हें कहा गया कि उनका बिल सही कर दिया जायेगा. उनको तीन जनवरी को बुलाया गया है. इस संदर्भ में क ई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया. फिर भी पदाधिकारी का पक्ष नहीं प्राप्त हुआ.
BREAKING NEWS
एक माह में आया 2.41 करोड़ का बिजली बिल
बांका: जिले में बिजली विभाग के नित्य नये कारनामे सामने आ रहे हैं. लोगों को यह विभाग झटके पर झटका दे रहा है. ताजा उदाहरण शहर के विजय नगर के व्यवसायी राकेश शर्मा का है. श्री शर्मा ग्रिल बनाने की छोटी सी दुकान चलाते हैं, जिन्हें अक्तूबर महीने का बिल 6365 रुपये आया था, जबकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement