26 फरवरी 2011 को हुई थी बांका जिले की सबसे बड़ी मुठभेड़
Advertisement
मांझीडीह पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के पूरे हुए पांच वर्ष
26 फरवरी 2011 को हुई थी बांका जिले की सबसे बड़ी मुठभेड़ कटोरिया : नक्सल प्रभावित जयपुर ओपी क्षेत्र के मांझीडीह में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की पांचवी बरसी शुक्रवार को पूरी हुई़ मांझीडीह मुठभेड़ बांका जिला का सबसे बड़ा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ है़ गत 26 फरवरी 2011 को यह मुठभेड़ हुई थी़ करीब सात घंटे तक […]
कटोरिया : नक्सल प्रभावित जयपुर ओपी क्षेत्र के मांझीडीह में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की पांचवी बरसी शुक्रवार को पूरी हुई़ मांझीडीह मुठभेड़ बांका जिला का सबसे बड़ा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ है़ गत 26 फरवरी 2011 को यह मुठभेड़ हुई थी़ करीब सात घंटे तक पुलिस एवं नक्सलियों के बीच चली मुठभेड़ में छह हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया था़ जबकि एक को जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी़
मारे गये हार्डकोर नक्सलियों में एरिया कमांडर जोसेफ मुर्मू भी शामिल था़ जिंदा पकड़े जाने वाला नक्सली कैथाकुरा गांव का देवान टुडु था. ज्ञात हो कि गत 26 फरवरी 2011 को जयपुर ओपी के तत्कालीन अध्यक्ष वकील मांझी को गुप्त सूचना मिली थी कि मांझीडीह गांव में श्यामलाल टुडु के घर कुछ अपराधी छिपे हुए है.
सूचना मिलने पर बहुत कम पुलिस बलों को साथ में लेकर ही ओपी अध्यक्ष बताये गये घर में घुस गये़ वहां सात की संख्या में हार्डकोर नक्सली आधुनिक हथियारों के साथ छिपे हुए थे़
अचानक अड्डे पर पुलिस दल के घुसते ही पहले नक्सलियों ने हाथापाई की़ फिर पुलिस के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए फायरिंग शुरू कर दी़ ओपीध्यक्ष ने हाथापाई के दौरान ही एक नक्सली देवान टुडू को दबोच कर बाहर खींच लाया़ इसके बाद नक्सलियों के खिलाफ मोरचाबंदी करते हुए जिला मुख्यालय को मुठभेड़ की सूचना दी़
फिर जिला मुख्यालय से तत्कालीन एसडीपीओ रामाशंकर राय एवं मुख्यालय डीएसपी बीके दास भी अन्य थाना पुलिस एवं एसटीएफ के साथ मांझीडीह पहुंचे और कार्रवाई को तेज किया़
इस मुठभेड़ में पुलिस के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही थी कि छह हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने एवं एक को जिंदा पकड़ने के बाद भी पुलिस पक्ष में किसी को खरोंच तक नहीं आयी़ उक्त मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने कई बार हिसाब चुकता करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement