डेढ़ साल से अितक्रमण के खिलाफ नहीं चला अिभयान
Advertisement
मुसीबत. हाट के दिन जाम की समस्या हो जाती है गंभीर
डेढ़ साल से अितक्रमण के खिलाफ नहीं चला अिभयान कटोरिया : जाम की समस्या से त्रस्त कटोरिया बाजार में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाने के बजाय स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना है. सड़क किनारे सब्जी, फल, कुरसी, बक्सा, चाय, पान, नास्ता, श्रृंगार, सजावट आदि की दुकानें सजती है. इससे सड़कों पर से गुजरने वाले वाहन प्रत्येक […]
कटोरिया : जाम की समस्या से त्रस्त कटोरिया बाजार में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाने के बजाय स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना है. सड़क किनारे सब्जी, फल, कुरसी, बक्सा, चाय, पान, नास्ता, श्रृंगार, सजावट आदि की दुकानें सजती है. इससे सड़कों पर से गुजरने वाले वाहन प्रत्येक दिन बाजार की जाम में फंसते रहते हैं. कटोरिया में हर आधा घंटा पर जाम की स्थिति बनते रहती है. खास कर बुधवार व शनिवार यानि हाट के दिन तो जाम की समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि पैदल पार होना भी मुश्किल हो जाता है. इस विकट स्थिति में यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
जबकि इस सड़क मार्ग से होकर ही सुल्तानगंज से बाबाधाम की तीर्थयात्र करने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का काफिला भी गुजरता है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि अंचल स्तर के अधिकारियों द्वारा डेढ़ सालों के दौरान यहां एक बार भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नहीं चलाया गया है. इससे अतिक्रमणकारियों की दबंगई और बढ़ती ही जा रही है. सड़क किनारे दोनों ओर बने पक्का नाला पर तो सब्जी, फल, बक्सा सहित अन्य दुकानें ही सजती है. इन दुकानों के ग्राहक पक्की सड़क पर खड़े होकर सामानों की खरीदारी करने को मजबूर हैं. ग्राहकों की बाइक व साइकिल भी सड़कों पर ही लगी रहती है.
पक्की नाला की जगह पहले से ही अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. बांका रोड में भी यूको बैंक से लेकर कंचनगली मोड़ तक मोटरसाइकिल व ऑटो की अवैध पार्किंग से प्रत्येक दिन जाम की समस्या से आम जनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं आमजनों ने जिलाधिकारी से शीघ्र कटोरिया बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement