बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल
Advertisement
हादसा. रांची से पूर्णिया जा रही थी बस, कटोरिया–बांका मार्ग के सिहुलिया मोड़ पर हुई घटना
बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल में कराया भरती कटोरिया : बांका-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर करझौंसा के निकट सिहुलिया मोड़ पर मंगलवार की सुबह साढ़े तीन बजे रांची से पूर्णिया जा रही बस येस बॉस कोच (बीआर37एफ/7167) पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में बस पर सवार […]
गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल में कराया भरती
कटोरिया : बांका-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर करझौंसा के निकट सिहुलिया मोड़ पर मंगलवार की सुबह साढ़े तीन बजे रांची से पूर्णिया जा रही बस येस बॉस कोच (बीआर37एफ/7167) पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में बस पर सवार एक दर्जन यात्री जख्मी हो गये. जिसमें तीन यात्रियों की हालत गंभीर है.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व सअनि लालकांत मिश्र सदल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को सदर अस्पताल बांका पहुंचाया. बस के नीचे दबे एक जख्मी यात्री को जेसीबी के सहयोग से बाहर निकाला गया. घटना के दौरान मौके पर पीड़ित यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मची रही. अन्य जख्मी यात्रियों में भगवान प्रसाद ठाकुर (50वर्ष) ग्राम चलंगा थाना बरही जिला हजारीबाग, योगेंद्र प्रसाद यादव (37वर्ष) ग्राम चलंगा जिला हजारीबाग, आवेश कुमार (35वर्ष) ग्राम झाला जिला किशनगंज, तारणी प्रसाद (57वर्ष) ग्राम अररिया, देव थापा (9 माह) ग्राम कटिहार, उसकी दादी शोभा देवी (55वर्ष) ग्राम कटिहार आदि शामिल हैं.
गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों में से एक यात्री का दाहिना हाथ कट कर अलग हो गया है, जबकि दो यात्रियों का एक–एक हाथ बुरी तरह से कुचला गया है. जानकारी के अनुसार रांची पूर्णिया जा रही बस की स्टेयरिंग सिहुलिया मोड़ पर फेल हो जाने के कारण चालक ने संतुलन खो जाने से पलट गयी. बस पलटने की आवाज सुनकर सिहुलिया गांव से सभी लोग राहत व बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालने का काम शुरू किया.
इसमें पूर्व मुखिया भूदेव यादव, लक्ष्मण यादव, केशो यादव, गुरुदेव यादव, दुखन यादव, डोमन यादव, चैतु यादव, कामेश्वर यादव, ईश्वर यादव आदि ने अहम भूमिका निभायी. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले अंधेरे में कई लोग बस की छत पर रखे सामानों को भी गायब भी किया, जिसका विरोध ग्रामीण नहीं कर सके. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचने के साथ ही लावारिस पड़े बैग, थैला व अन्य सामानों को जब्त कर थाना भी लाया. गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों ने पुलिस को बयान लिया, जिसके आधार पर कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement