जयपुर/कटोरिया : बांका लोकसभा के सांसद आदर्श ग्राम कोल्हासार में रविवार की सुबह फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के छह छोटे–छोटे बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गये. सुबह का नास्ता करने के चंद मिनटों बाद ही डेढ़ वर्ष से लेकर सात वर्ष तक के सभी छह बच्चों को उल्टी होने लगी. कुछ बच्चे उल्टी करते–करते बेहोश भी हो गये. यह देख परिजनों में अफरातफरी मच गयी. इसके बाद पल्स पोलियो सुपरवाइजर शिवनारायण प्रसाद यादव एवं विभूति यादव के प्रयास से सभी बीमार बच्चों को ऑटो पर लाद कर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां चिकित्सक डा विनोद कुमार एवं डा रवींद्र कुमार ने सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार शुरू कराया गया. वार्ड में भर्ती कर सभी बच्चों को स्लाइन किया गया. इसमें एएनएम अंजू कुमारी, नीलम कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी उदय वर्मा, गोपी दास, सुधीर ठाकुर आदि ने सहयोग किया. घटना की जानकारी के बाद अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता रेफरल अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल–चाल लिया. चिकित्सकों के अनुसार सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है.
पीडि़त बच्चों ने सुबह के नास्ते में भैंस के कच्चा दूध के साथ बासी भात खाया था. बीमार बच्चों में गजेंद्र यादव की पुत्री गनिता कुमारी (5वर्ष), पुपुल कुमारी (डेढ़ वर्ष) व पुत्र तुलसी कुमार (3वर्ष) एवं महफूल यादव का पुत्र मंटु यादव (7वर्ष), पुत्री पिंकी कुमारी (4वर्ष) व नीलम कुमारी (डेढ़ वर्ष) शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल्हासार गांव में गृहस्वामी भातू यादव के सभी छह पोता व पोतियों को रविवार की सुबह सात बजे रात का बचा भात और भैंस का ताजा लेकिन कच्चा दूध खाने में दिया गया. खाने के कुछ देर बाद ही अचानक सभी बच्चों की स्थिति बिगड़ने लगी. बीमार बच्चों की दादी चिंता देवी, मां कविता देवी व तारा देवी आदि सभी चिंतित व परेशान होने लगे. रेफरल अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही बच्चों में सुधार होना शुरू हो गया.