बांका : अब जबकि चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने में सिर्फ दो महीने का समय शेष रह गया है, बांका जिले में इंदिरा आवासों के निर्माण के लिए निर्धारित लक्ष्य का सिर्फ 43 प्रतिशत ही पूरा हो सका है. यह सरकारी आंकड़ा है. धरातल पर स्थिति इससे कमतर ही हैं. हालांकि जिला प्रशासन इसे आंकड़े को आधार बना कर जिले में चालू वित्तीय वर्ष के बीते 10 महीनों में राज्य के औसत के मुकाबले सर्वाधिक इंदिरा आवास निर्माण कर लेने की वाहवाही बटोरने में लगा हैं.
हालांकि इस अभियान की धीमी प्रगति के पीछे एक बड़ा कारण लाभुकों की गैर तत्परता भी है. जिला प्रशासन इसके लिए उन्हें कई बार चेतावनी भी दे चुका हैं. बांका जिले में वर्ष 2015-16 के दौरान कुल 5 हजार 258 इकाई इंदिरा आवासों के निर्माण का लक्ष्य हैं. जिला प्रशासन का दावा है कि इस लक्ष्य के विरुद्ध जिले में अब तक 2254 इकाई इंदिरा आवासों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया हैं.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बांका जिले में इस वर्ष अब तक इंदिरा आवास के लिए चयनित अनुसूचित जाति के 1172, अनुसूचित जनजाति के 771 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 798 लाभुकों के खाते में आवास निर्माण के लिए आवंटित राशि उपलब्ध करा दी गयी है. जिला प्रशासन का दावा यह भी है कि राज्य के किसी भी अन्य जिले के मुकाबले सर्वाधिक इंदिरा आवास 2254 इकाई बांका जिले में बने है जो एक रिकॉर्ड हैं.