धान खरीदारी में लायें तेजी
Advertisement
एसएफसी के डीएम ने राइस मिल का किया निरीक्षण, कहा
धान खरीदारी में लायें तेजी प्रशासन किसानों को धान का समर्थन दिलाने के लिए तत्पर कटोरिया : धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम को गति देने के उद्येश्य से गुरुवार को एसएफसी के जिला प्रबंधक सुशील कुमार ने कटोरिया पैक्स राईस मिल का भौतिक सत्यापन किया. उन्होंने बताया कि सभी पैक्सों को संबंधित मिलरों से टैग कर दिया […]
प्रशासन किसानों को धान का समर्थन दिलाने के लिए तत्पर
कटोरिया : धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम को गति देने के उद्येश्य से गुरुवार को एसएफसी के जिला प्रबंधक सुशील कुमार ने कटोरिया पैक्स राईस मिल का भौतिक सत्यापन किया. उन्होंने बताया कि सभी पैक्सों को संबंधित मिलरों से टैग कर दिया गया है. इस मौके पर धान अधिप्राप्ति प्रभारी सह वरीय उपसमाहर्ता सह बाल विकास परियोजना विभाग के डीपीओ राकेश कुमार व पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता भी मौजूद थे. इससे पहले घोरमारा पैक्स, दक्षिणी बारणे पैक्स व फतेहपुर पैक्सों के राइस मिलों का भी निरीक्षण एसएफसी के जिला प्रबंधक द्वारा किया जा चुका है.
जिला प्रबंधक ने बताया कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन किसानों को उनके द्वारा उत्पादन किये गये धान का समर्थन दिलाने हेतु तत्पर है. पैक्सों व किसानों को अंचल कार्यालय से 36 घंटे के भीतर प्रवर्तन प्रमाण–पत्र (इनफोर्समेंट सर्टिफिकेट) उपलब्ध कराया जायेगा. इसके बावजूद यदि किसानों को किसी तरह की समस्या या परेशानी है, तो वे जिला सहकारिता कार्यालय या एसएफसी कार्यालय से मिल कर अपनी कठिनाई दूर कर लें. ज्ञात हो कि कटोरिया प्रखंड के अधिकांश पैक्सों में धान की खरीद शुरू कर दी गयी है. संबंधित पैक्स अध्यक्ष प्रत्येक दिन खरीदे गये धान की ऑन लाईन रिपोर्ट विभाग के वेबसाइट पर कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement