कटोरिया : 67वां गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में चहुंओर शान से तिरंगा फहराया गया. सभी सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, शिक्षण संस्थानों व प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस को लेकर धूम मची रही. विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने प्रखंड के कठौन महादलित टोला व कांवरिया धर्मशाला में तिरंगे को सलामी दी.
इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनिल मरांडी, एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ पीयूष कांत, इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी, थाना में अवर निरीक्षक मुरारी कुमार, सूइया ओपी में सअनि गुप्तेश्वर पांडेय, आनंदपुर ओपी में ओपी अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, मुक्ति निकेतन में संस्थापक अनिरूद्ध प्रसाद सिंह,
एसपी यादव कॉलेज में सचिव सत्य नारायण यादव, तनवीरूल मदरसा में मौलाना खुर्शीद अनवर, कटोरिया पंचायत भवन में मुखिया आशा गुप्ता, देवासी पंचायत भवन में मुखिया उर्मिला देवी, रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ योगेंद्र प्रसाद मंडल, रेंज ऑफिस में रेंजर मो जुनेद अली, सूइया वन कार्यालय में फोरेस्टर अनिल कुमार, शिक्षक संघ कार्यालय में अध्यक्ष सर्वजीत कुमार, युवा राजद कार्यालय में युवा जिलाध्यक्ष विशाल यादव,
राजद कार्यालय में पूर्व मुखिया जगदीश यादव, कांग्रेस सेवा दल में राजेंद्र केशरी, मुसलिम टोला आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका बेगम शबनम, कटोरिया पैक्स में अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, देवासी पैक्स में अध्यक्ष बालकृष्ण यादव, क्राइस्ट स्कूल में उप प्राचार्य मनमोहन पोद्यार, आदर्श मध्य विद्यालय में अनंतकांत चौधरी,
आइडियल होली मिशन में प्राचार्य भीष्म नारायण, संत जेवियर्स में निदेशक ध्रुव कुमार सिंह, मॉडर्न पब्लिक स्कूल में निदेशक भुवनेश्वर यादव, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में हिमांशु झा,उवि कटोरिया में खिरधर दास, कन्या उच्च विद्यालय में पुरेंद्र सहाय, प्रोन्नत मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में जैनुल आवेदिन, सरस्वती शिशु मंदिर सूइया में प्रधानाचार्य परमेश्वर यादव ने राष्ट्रध्वज फहराया.