बांका: अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो बहुत जल्द बांका जिला परिषद की टीम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों पंचायत सशक्तिकरण अवार्ड को ग्रहण करेगी. इस अवार्ड की दौड़ में बांका के पहले स्थान पर रहने की संभावना है वहीं दूसरे स्थान पर नवादा और तीसरे स्थान पर खगड़िया है. इस पुरस्कार को यदि बांका जिला परिषद हासिल कर लेती है तो वह पूरे बिहार में अपने काम के लिए रॉल मॉडल बन जायेगी. इस पुरस्कार के तहत जिप की टीम अगर पहले स्थान पर रही तो बांका जिला परिषद की अध्यक्ष श्वेता कुमारी राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों 50 लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र ग्रहण करेंगी. वहीं पंचायत की दौड़ में धोरैया का गचिया बसबिट्टा व बौंसी का सांपडहर 17 एवं 18 नंबर पर अपना स्थान बनाये हुए है. इस पुरस्कार में प्रखंड को 30 लाख और पंचायत ा को 20 लाख रुपये मिलेंगे. इसी पुरस्कार के तहत प्रखंड की दौड़ में पूरे सूबे में बांका जिला का बाराहाट प्रखंड 5 वें नंबर पर अपना स्थान बनाये हुए है. पंचायती राज विभाग के सचिव अमृत लाल मीना ने बांका जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार पोद्दार को पत्र भेज कर विभाग के द्वारा भेजे गये दो सदस्यीय टीम को पूरे सहयोग व जिले को काम के आधार पर मिले अंक की जांच के लिए भेजा गया है.
क्या कहते हैं डीपीआरओ
जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार पोद्दार ने बताया कि पंचायत सशक्तिकरण अवार्ड के लिए बांका जिला परिषद अपने सारे शर्त को पूरा कर रही है. जांच दल में अधिकारी भी सभी बातों की जांच कर रहे हैं. उन्हें बस इंतजार है नाम की घोषणा का.