बांका : शहर स्थित अांबेडकर प्रतिमा के सामने रविवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य रूप से पटना में राज भवन मार्च के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के पर लाठी चार्ज एवं बिहार सरकार द्वारा किसान की धान खरीदारी पर बोनस नहीं दिये जाने का विरोध किया गया.
धरना में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार को किसान पर ध्यान देना चाहिए. ताकि वह अपना धान बिचौलियों के हाथ औने पौने दामों में नहीं बेचें. लेकिन सरकार अपनी इस जिम्मेदारी का सम्यक निर्वह्न नहीं कर पा रही है. साथ ही पूरे जिले में सदस्यता अभियान चलाने की बात कही. कार्यक्रम का नेतृत्व रालोसपा के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने किया. जबकि गौतम कुमार, अशोक सिंह, ओमप्रकाश मंडल, कैलाश कामती, क्रांति कुशवाहा सहित अनेक कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए.