बांका : सरकार किसानों को आत्मनिर्भर करने के लिए तरह-तरह की योजना चला कर किसानों के बीच लाभ पहुंचाने की बात कहती है. लेकिन क्षेत्र के किसानों को आये दिन सिंचाई की समस्याओं से जूझना पड़ा है. मालूम हो कि खरीफ फसल के समय ही किसानों को नहर ने दगा दे दिया. जिससे धान की बाली निकलने से पहले ही खेत में दरारे आ गयी. फसल को बचाने के लिए किसान रात दिन अपने खेतों में पंप सेट चला कर खेत में पानी दिया.
जिससे उनके खेतों में लगे फसल बच पाये. वहीं कई किसान अपने खेतों में अधिक खर्च व मेहनत नहीं कर सके जिससे उनका फसल बरबाद हो गया. खरीफ फसल बरबाद होने के बाद कई किसान ने फिर से अपने खेतों में रवि फसल को लगाये. लेकिन अभी भी नहर में पानी नहीं आने से किसानों का रवि फसल बरबाद होने के कगार पर पहुंच गया है. इस संबंध में किसान प्रदीप कुमार, मनोहर प्रसाद, नित्यानंद सिंह, बबलू कुमार सिंह, रवि कुमार सहित अन्य ने बताया कि खेत में लगे,गेहूं, सरसों, मटर आदि का फसल पानी के बीना बरबाद हो रहा है. अगर सही समय पर नहर में पानी नहीं आया तो फसल बरबाद ही हो जायेगा.