बांका: सड़क पर रह कर अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी को जुगाड़ करने वाले रिक्शा व ठेला चालक ने गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन किया. सबसे पहले सभी रिक्शा चालकों ने कतारबद्ध होकर अपने मांगों के समर्थन में यूनियन के बैनर तले नारे लगाये. उसके बाद उनका दल समाहरणालय मुख्य द्वार पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया. ओमप्रकाश गुप्ता व देशभक्त मोर्चा के अनिरुद्ध यादव सहित अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए मांगों को बुलंद किया. ओमप्रकाश गुप्ता, अनिरुद्ध यादव, प्रकाश यादव, नृपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी डीएम सह एडीएम एस के त्रिपाठी से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा. प्रभारी डीएम ने नौ सूत्री मांगों में स्मार्ट कार्ड बनवाने, बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराने, रैन बसेरा व रिक्शा पड़ाव को अतिक्रमण मुक्त करने एवं वाहनों के ठहराव का निर्धारित स्थल, रिक्शा ठेला चालकों की सुरक्षा पर अपनी सहमति जतायी. प्रशासन की ओर से डीएम कार्यालय वेश्म में एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने सहयोग किया. मौके पर समाजसेवी विद्या प्रसाद वर्मा, पप्पू दास, हासिम अंसारी, नृपेंद्र कुमार सिन्हा, अनिल दास, लक्ष्मण चौधरी, विक्की पासवान, नंदकिशोर , विनोद पासवान, जागेश्वर दास सहित जिले भर के भारी संख्या में रिक्शा व ठेला चालक ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
खून-पसीने से कमाता हूं, हमें चाहिए हक
बांका: सड़क पर रह कर अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी को जुगाड़ करने वाले रिक्शा व ठेला चालक ने गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन किया. सबसे पहले सभी रिक्शा चालकों ने कतारबद्ध होकर अपने मांगों के समर्थन में यूनियन के बैनर तले नारे लगाये. उसके बाद उनका दल समाहरणालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement