19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि-किसान . बांका जिले को धान खरीद के लिए 38 करोड़ की राशि उपलब्ध

बिचौलियों को नहीं, पैक्सों को दें धान बांका जिले में धान की खरीद का अभियान अपेक्षित गति नहीं पकड़ सकी है. हालांिक, जिले में इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं है. बांका जिले में इस अभियान के लिए फिलहाल 38 करोड़ 29 लाख रुपये की राशि उपलब्ध है. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले ढ़ेड […]

बिचौलियों को नहीं, पैक्सों को दें धान

बांका जिले में धान की खरीद का अभियान अपेक्षित गति नहीं पकड़ सकी है. हालांिक, जिले में इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं है. बांका जिले में इस अभियान के लिए फिलहाल 38 करोड़ 29 लाख रुपये की राशि उपलब्ध है. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले ढ़ेड माह के दौरान सिर्फ 42 किसानों से महज 48 लाख रुपये की धान खरीद हो सकी है. इसके लिए बहुत हद तक राज्य सरकार की पूर्व की नीतियां भी जिम्मेवार हैं.
बांका : 8 दिसंबर 2015 को 14 करोड़ रुपये की राशि की सीसी जिले के 162 पैक्सों में धान खरीद के लिए दी भागलपुर सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक द्वारा जारी की गयी थी. लेकिन आज की तारीख तक सिर्फ 48 लाख रुपये से 42 किसानों के धान की खरीद की जा सकी. नतीजतन 13.5 करोड़ की राशि बची रह गयी. 16 जनवरी को पुन: बैंक ने 24 करोड़ 77 लाख 242 रुपये की सीसी बांका जिले में पैक्सों द्वारा धान खरीद के लिए निर्गत की गयी. इस तरह कुल 38 करोड़ 77 लाख 242 रुपये की राशि इस मद में जारी की जा चुकी है. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की इस संबंध मे ंपूर्व की नीतियां जिम्मेदार बतायी गयीं हैं.
सरकारी नियम के अनुसार पहले मिलरों को प्रति पैक्स के हिसाब से 5 लाख 62 हजार की बैंक गारंटी देनी थी. फलस्वरूप मिलरों ने उत्साह नहीं दिखाया और न ही आगे आये. लेकिन एक सप्ताह पूर्व इस नीति में सुधार कर पैक्सों द्वारा ही धान की मीलिंग कर एसएफसी को चावल पहुंचाने का दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिससे धान क्रय में तेजी आने की उम्मीद व्यक्त की जा सकती है. इसके लिए तमाम तरह के ट्रांसपोर्टिंग व्यय भी पैक्सों को दिये जाने के प्रावधान हैं.
कहते हैं को- ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष
बांका जिले के 162 पैक्सों के पास किसानों से धान खरीद लिए राशि की कोई कमी नहीं है. इस मद में पर्याप्त राशि उपलब्ध है. पैक्सों को चाहिए कि धान खरीद में तेजी लाये. किसान बिचौलियों के हाथों लुटने की बजाय पैक्सों को धान उपलब्ध करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें