धानवरण टीम ने नौ विकेट से जीता मैच कटोरिया. प्रखंड के करझौंसा मैदान पर संचालित केसीसी क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को एक मैच खेला गया़ जिसमें धानवरण टीम का मुकाबला बलियामहरा टीम से हुआ़ रोमांचक मुकाबले में धानवरण की टीम तीन विकेट से विजयी घोषित हुई़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलियामहरा टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाये़ लक्ष्य का पीछा करते हुए धानवरण टीम ने 19वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर ही मैच जीत लिया़ मैन ऑफ दि मैच का खिताब विजेता टीम के मिथलेश कुमार सिंह को दिया गया़ उसने 31 गेदों में 61 रन बनाये़ अंपायर की भूमिका शेखर सिंह एवं सुमित कुमार ने निभायी़ स्कोरिंग भोला कुमार ने किया़ आयोजन को सफल बनाने में गुड्डु सिंह, दिलीप कुमार, मुकेश यादव, रूपेश कुमार, अरूण कुमार, भवेश कुमार, विमलेश सिंह, शेखर कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार, जामुन यादव, आशु यादव, मिथलेश कुमार आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं. रविवार को भी इस टूर्नामेंट के तहत एक मैच होंगे, जिसमें मणियारपुर टीम का मुकाबला एलेवन स्टार टीम से होगा़ —————आंगनबाड़ी केंद्र पर धूमधाम से मना बचपन दिवसफोटो संख्या16 बीएएन 64 छोटी बच्चियों को मुंहजुट्ठी कराती सेविकाकटोरिया. बाल विकास परियोजना अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 मुसलिम टोला कटोरिया में शनिवार को धूमधाम से बचपन दिवस मनाया गया़ प्रत्येक माह के तीसरा शनिवार को मनाये जाने वाले अन्नप्रासन दिवस उर्फ बचपन दिवस के मौके पर सेविका बेगम शबनम ने नयी कटोरी व चम्मच से छह माह की दो बच्चियों को खीर खिलाकर मुंहजुट्ठी की रस्म अदा की़ इस दौरान पोषक क्षेत्र की महिलाओं द्वारा अन्नप्रासन गीत एवं गोदभराई गीत का सामूहिक गायन भी किया गया़ बचपन दिवस पर मो कौशर व अफसाना खातून की पुत्री साजिया खातून और शेख अमीर व यासमीन खातून की पुत्री आईशा खातून को खीर खिलाने के बाद नया बर्तन भी गिफ्ट में दिया गया़ इस कार्यक्रम से आंगनबाड़ी केंद्र पर उत्सव सा नजारा दिखा़ इस मौके पर सेविका के अलावा पोषक क्षेत्र की महिला सहानी खातून, हुसना बानो, सहजादी खातून, हुस्ना बानो, आइशा खातून, आसमीन खातून, रेशमा खातून, नन्हीं खातून आदि उपस्थित थे़ इससे पहले 17 जनवरी रविवार से शुरू होने वाले पल्स पोलियो राउंड की सफलता हेतु इस आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में प्रभात-फेरी भी निकाली गयी़ जिसमें केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों, किशोरियों व महिलाओं ने भाग लिया़ ————-सूइया पुलिस ने एसएसबी के साथ की कांबिंगचांदन/कटोरिया. एसपी डॉ सत्यप्रकाश के निर्देश पर शनिवार को सूइया ओपी पुलिस ने एसएसबी के साथ नक्सल प्रभावित गांवों व जंगली क्षेत्रों में सघन रूप से कांबिंग ऑपरेशन अभियान चलाया़ हालांकि इस अभियान में पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई़ सूइया पुलिस एवं एसएसबी के इंस्पेक्टर संतामन राय के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस दल ने धवाना, छिंड़ा, भेलवा, पेशराहा, चतराहन, लीलावरण, फूलहरा, करमटांड़, जिलेबिया, कौआदह, तेतरिया, धावा आदि गांवों में एवं क्षेत्र के जंगली-पहाड़ी इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन चलाया़ क्षेत्र में नक्सली गतिविधि के मद्येनजर पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया गया़ इसमें भारी संख्या में एसएसबी के जवान आधुनिक हथियारों एवं एंटीलैंडमाइंस वाहन के साथ शामिल थे़ ————-डीलर के खिलाफ आवेदनकटोरिया. प्रखंड के दामोदरा पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव निवासी होरिल यादव एवं गोविंद यादव ने शनिवार को बीडीओ को डीलर कैलाश यादव के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है़ जिसमें खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है़ उपभोक्ताओं ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है़—————–किसानों को नहीं मिला धान की बोरी का दामरजौन. रजौन प्रखंड के विभिन्न पैक्सों व व्यापार मंडल द्वारा वर्ष 2015 में किसानों से क्रय किये गये धान का तो रकम किसानों को भुगतान कर दिया गया़ लेकिन बोरी का दाम अब तक भुगतान नहीं किया गया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के कुल 18 पैक्सों में से चौदह पैक्सों सहित व्यापार मंडल के द्वारा धान की खरीद किसानों से की गयी थी़ प्रखंड के पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा करीब 90 हजार क्विंटल धान की खरीद की गयी थी़ सरकार द्वारा प्रति क्विंटल 25 रुपये धान की बोरी के लिए राशि देने का प्रावधान है़ लेकिन कुछ एक पैक्स को छोड़ कर सभी पैक्स द्वारा बोरी की राशि अब तक नहीं दी गयी है़ इधर सरकार से वर्ष 2016 में धान खरीद का कार्य आरंभ करने का आदेश पैक्सों एवं व्यापार मंडल को प्राप्त है़ प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी सहित सहकारिता विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है़ -कहते हैं डीसीओइस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय मंडल ने बताया कि बोरी की राशि सभी पैक्सों को उपलब्ध करायी गयी है़ बावजूद इसके अगर किसान लिखित शिकायत करेंगे, तो निश्चित तौर पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी़ —————-चौदह महिलाओं का हुआ बंध्याकरणकटोरिया. रेफरल अस्पताल कटोरिया में शनिवार को आयोजित बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर में मेडिकल टीम द्वारा चौदह महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया़ मेडिकल टीम में डा दीपक कुमार भगत, डा एसडी मंडल, एएनएम अंजू कुमारी शामिल थे़ शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्यकर्मी उदय वर्मा, रामनरेश भगत, जयप्रकाश सिंह, गोपी दास, दिनेश यादव आदि ने सहयोग किया़
BREAKING NEWS
धानवरण टीम ने नौ विकेट से जीता मैच
धानवरण टीम ने नौ विकेट से जीता मैच कटोरिया. प्रखंड के करझौंसा मैदान पर संचालित केसीसी क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को एक मैच खेला गया़ जिसमें धानवरण टीम का मुकाबला बलियामहरा टीम से हुआ़ रोमांचक मुकाबले में धानवरण की टीम तीन विकेट से विजयी घोषित हुई़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement