23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदार क्षेत्र को विकसित करने के लिए कृतसंकल्पित है सरकार : पर्यटन मंत्री

मंदार क्षेत्र को विकसित करने के लिए कृतसंकल्पित है सरकार : पर्यटन मंत्री – विलुप्त हो रही परंपरा को कायम रखने की कही बातसंजीव पाठक, बौंसीबौंसी एवं मंदार क्षेत्र को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने को लेकर वर्तमान सरकार कृतसंकल्पित है और इसके विकास के लिए जो भी संभव है वह मैं अवश्य […]

मंदार क्षेत्र को विकसित करने के लिए कृतसंकल्पित है सरकार : पर्यटन मंत्री – विलुप्त हो रही परंपरा को कायम रखने की कही बातसंजीव पाठक, बौंसीबौंसी एवं मंदार क्षेत्र को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने को लेकर वर्तमान सरकार कृतसंकल्पित है और इसके विकास के लिए जो भी संभव है वह मैं अवश्य करुंगी. उक्त बातें मंदार महोत्सव उद्घाटन के अवसर पर पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने कही. मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले बौंसी मेला के मंच से कहा कि मेले में विलुप्त हो रही परंपरा को कायम करना होगा. वहीं पर्यटन के क्षेत्र में अधूरे कार्य, मंदार स्थित रोपवे निर्माण कार्य को पूर्ण करने का प्रयास करुंगी. वहीं सभा की अध्यक्षता कर रहे सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि अपने 20 साल पूर्व बौंसी मेला का उद्घाटन मैंने ही किया था. उसके बाद से मेला में काफी विकास हुआ है, हालांकि उन्होंने भी कोई घोषणा नहीं की. जिससे लोगों में घोर निराशा हुई. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी के द्वारा इस वर्ष सात निश्चय लिये गये हैं. जिसमें एक निश्चय अंग प्रदेश को एक सर्किट में जोड़ने की है. मंदार का नाम उस सूची में प्रमुख रूप से लिया गया है. उन्होंने कहा कि मंदार मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने के लिए उनके द्वारा संसद में कई बार आवाज उठायी गयी है. 25 दिन पूर्व ही नीतीश कुमार से इसी पहलुओं पर बात हुई है. ख्याति बढ़ी, लेकिन नहीं किया जा सका विकास इससे पूर्व सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि जिला प्रशासन ने मंच तो अच्छा बनाया है लेकिन मेले का रूप अब खराब हो गया है, जिसका एक प्रमुख कारण सर्कस और थियेटर का ना होना है. इस मेले में बहुत सुधार नहीं हुआ है मेले में लगातार गिरावट आयी है. कई बार कृषि प्रदर्शनी परिसर के निर्माण की बात हुई, लेकिन इसका निर्माण आज तक नहीं हुआ. उन्होंने इशारों – इशारों में कहा कि समय की प्रतीक्षा करें इसके आने जाने में समय नहीं लगता. तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के समय में रज्जु मार्ग की आधारशिला रखी गयी थी, लेकिन यह कार्य अधर में ही लटक गया है. उन्होंने पर्यटन मंत्री से मंदार के रुके हुए विकास कार्यों को अविलंब प्रारंभ करवाने की मांग की. स्थानीय विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने कहा कि यह महोत्सव पूरे राज्य का एक बड़ा महोत्सव है. दूर – दूर से लोग यहां कदम रखते हैं और इस पावन धरती का आनंद लेते हैं. मंत्री से उन्होंने मंदार क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र में दर्जा देने, रोपवे के पड़े कार्य को पूर्ण करने के अलावे सफा धर्मावलंबियों के लिए भी जरुरी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. जनप्रतिनिधि ही हैं अभाव के जिम्मेदारएमएलसी मनोज यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ कमी इस मेले में निश्चित रुप से आयी है इसके लिए हम प्रतिनिधि जिम्मदार हैं. मेला किसी दल का नहीं है यह भाईचारा का मेला है पहले सर्कस, थियेटर सहित बहुत सारे खेल तमाशे आते थे अब नहीं आते हैं. उन्होंने मंत्री से मधुसूदन मंदिर से पापहरणी एवं महाराणा से मंदार जाने वाली सड़क की चौड़करण करवाने की मांग की. अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी ने कृषि प्रदर्शनी के स्थायी निर्माण की बात की. मंदार को पर्यटन के नक्से पर लाने की मांग की. एकमात्र अमरपुर विधायक ने पूर्व पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी का नाम लेकर कहा कि इनके प्रयास से मंदार में रोपवे का भूमिपूजन किया गया. जो अभी अधूरा पड़ा हुआ है. उन्होंने सभी विधायकों, एलएलसी और सांसद से मीना बाजार के पक्कीकरण करवाने की बात कही. वहीं सभा को पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी नीलेश देवरे द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. जबकि बांका एडीएम ने कार्यक्रम का समापन किया गया. मंत्री का नृत्य से किया गया स्वागतइससे पहले मेला परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप से ही मंत्री अनिता देवी का स्वागत हरिमोहरा की छात्राओं ने आदिवासी नृत्य कर किया. फीता काटकर जैसे ही मंत्री प्रवेश द्वार से आगे बढ़ी आदिवासी नृत्य के साथ उन्हें कृषि प्रदर्शनी से मुख्य गेट तक लाया गया. जहां फीता काटने के बाद वह अंदर प्रवेश कर गयीं. बेहतरीन कृषि उत्पादों एवं अन्य स्टालों का निरीक्षण के बाद पीएचईडी द्वारा स्वच्छता गुब्बारा छोड़ा गया. उसके बाद वो मंच पर आयी जहां पर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ, शाल और मोमेंटो देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई, श्यामाचरण विद्यापीठ के बटुकों द्वारा स्वाश्ती वाचन, अद्वैत मिशन हाई स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना, हरिमोहरा की छात्राओं द्वारा आओ करें सुस्वागतम गीत गाकर स्वागत की गयी जबकि बटुकों द्वारा संस्कृत में स्वागत भाषण किया गया. इस मौके पर एसपी डा सत्यप्रकाश, एसडीओ अविनाश कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, एसडीपीओ शशि शंकर, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, पूर्व विधायक रामदेव यादव, कांगेस जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, राजद जिलाध्यक्ष नरेश दास, लोजला जिलाध्यक्ष वेवी देवी, हम जिलाध्यक्ष नजराना परवीन, प्रमुख कल्पना भारती, बांका नगर अध्यक्ष इंदू कुमारी, अमरपुर के नगर अध्यक्ष सदानंद महतो, प्रखंड राजद अध्यक्ष दीपनारायण यादव सहित काफी संख्या में अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. ———–पापहरणी सरोवर में लगी आस्था की डुबकी बौंसी. अंगक्षेत्र के धरोहर मंदार में बुधवार को हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था व विश्वास की डुबकी लगायी. पूरा मंदार क्षेत्र सफाधर्मावलंबियों से भरा पड़ा है. रातभर लोग यहां जागते और सत्संग प्रवचन करते हुए रात भर गुजारा. सुबह लोगों ने स्नान कर अष्टकमल लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा अर्चणा की. बिहार झारखंड, उड़ीसा, बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से आये श्रद्धालुओं ने पूजा के बाद मेले की राह पकड़ी. मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति के दिन पापहरणी में स्नान करने से सभी पाप धूल जाते हैं इसी धारना को लेकर श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने पर्वतारोहन किया. वहीं मधुसूदन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. यह अगले दो दिनों तक चलेगा. —————गरुड़ रथ पर आज निकलेगी मधुसूदन भगवान की शोभा यात्रा बौंसी. भगवान मधुसूदन की शाही शोभा यात्रा आज निकाली जायेगी. इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी को होने की वजह से भगवान की शोभा यात्रा 14 जनवरी के बजाय 15 जनवरी को निकाली जा रही है. इस बार शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण गरुड़ रथ होगा. प्राचीणकाल में जहां यात्रा हाथी पर निकाली जाती थी. जो बाद में वाहन पर निकाली जाने लगी. लेकिन बौंसी के आस्थावान श्रद्धालुओं ने गरुड़ रथ का निर्माण कराया. इसे फूलों से सुसज्जित किया गया. भगवान को आरूढ़ कर यात्रा निकाली जायेगी. दिन के एक बजे मंदिर से शोभा यात्रा निकलेगी, जो पापहरणी तक जायेगी. फिर वहां से वापस मंदिर आकर यात्रा का समापन होगा.————–सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों उठाया आनंद बौंसी. मंदार महोत्सव के मंच पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम दोपहर 3 बजे के बाद से आरंभ हुआ तो शाम 5 बजे तक चलता रहा. इस कार्यक्रम में बिहार शिक्षा परियोजना के कलाकारों द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम किये गये. बौंसी मेले में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों ज्ञ से पहुंचे लोग लोकगीत, नृत्य संगीत एवं कार्यक्रमों का आनंद उठा रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन कर रहे अशोक सिंह ने ओ भोले ओ भोले गाकर किया. इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के एडीपीआरओ दिलीप सरकार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें