19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएफआइडी टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र का लिया जयजा

डीएफआइडी टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र का लिया जयजा फोटो 13 बांका 20 : आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लेने पहुंचे टीम अमरपुर. अमरपुर प्रखंड के बल्लीकित्ता पंचायत के केंद्र संख्या 123 पर डी एफआईडी टीम ने लिया जायजा. जानकारी के अनुसार डीएफआईडी यूके बिहार सरकार के स्वास्थ्य, पीएचडी, आईसीडीएस को आर्थिक मदद करता है. इसी योजना […]

डीएफआइडी टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र का लिया जयजा फोटो 13 बांका 20 : आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लेने पहुंचे टीम अमरपुर. अमरपुर प्रखंड के बल्लीकित्ता पंचायत के केंद्र संख्या 123 पर डी एफआईडी टीम ने लिया जायजा. जानकारी के अनुसार डीएफआईडी यूके बिहार सरकार के स्वास्थ्य, पीएचडी, आईसीडीएस को आर्थिक मदद करता है. इसी योजना का सफल संचालन व इसकी गुणवत्ता के देख रेख के लिए इन टीमों के द्वारा जांच की गयी. जिसका नाम बिटास्ट रखा गया है. इस टीम में डॉ नदीम, अशोक कुमार सिंह, डीपीओ संजय कुमार सिंह, वकाव रजूम, रेफरल प्रभारी डॉ अभय प्रकाश चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, सीडीपीओ पुतूल कुमारी, एएनएम नूतन कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका रूबी रानी, उद्दीपिका सोनम कुमारी शमिल थे. गांव के पानी का भी सेंपल गुणवत्ता की जांच के लिए ले गये. रेफरल प्रभारी डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि टीम ने ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता दिवस पर केंद्र का निरीक्षण कर आम लोगों से जानकारी भी ली. ———जमीन विवाद के दो अलग-अलग मामले दर्ज अमरपुर. थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों में जमीन विवाद मेंमारपीट का मामला थाना में दर्ज कराया गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिहुड़ी गांव के कैलाश मंडल की पत्नी रेखा देवी ने दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही गणेश मंडल, अरूण मंडल, प्रदीप मंडल, पप्पु मंडल, बादुल मंडल, सदानंद मंडल पर जमीन विवाद में मारपीट का आरोप लगाया है. जबकि नंदलालपट्टी के रविंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी पुष्पा देवी ने गांव की कौशली देवी, रेणु कुमारी, अर्जुन सिंह, वोदिया देवी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने दोनों मामले की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ———–वर्षों के विवाद का जनता दरबार में निबटाराअमरपुर. बल्लीकित्ता पंचायत के चोरबैय गांव में अजादी के समय से ही विजय कांत झा व कमल कांत झा के बीच एक कुंआ के विवाद था. इस मामले को लेकर पिछले कई सीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी जा चुकी थी. अमरपुर थाना में भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार में दोनों ने आवेदन दिया गया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने मंगलवार को सीओ राजेश कुमार सिन्हा व दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. दोनों पक्ष के लोगों को बुला कर मामले का निष्पादन किया. ————-आज झरना मेला में जुटेंगे सैलानीअमरपुर. हर वर्ष मकर संक्रांति पर लगने वाले झरना मेला सैलानियों को मोहता है. मान्यता है कि इस झरना कुंड के गरम पानी में स्नान करने से चर्म रोग दूर होता है. श्रद्धालुओं की मुराद पूरी होती है. गुरुवार को सुबह से शाम तक यहां लोगों की भीड़ बनी रहेगी. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मेले में किसी तरह का व्यवधान न हो, इसके लिए उस क्षेत्र के चौकीदार के साथ पुलिस बल को लगाया गया है. साथ ही हम खुद मेले का जायजा लेते रहेंगे. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें