कटोरिया : प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत बैरीसाल गांव के मैदान पर लगातार चौथे वर्ष आयोजित बैरीसाल चैंपियंस लीग (2015-16) क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया़ इसमें स्टार एलेवन थ्रीडीएक्स टीम ने ककवारा टीम को 22 रनों से हरा दिया़ पहला फाइनल मैच ककवारा टीम ने जीता था़ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए निर्णायक व अंतिम फाइनल मैच बुधवार को खेला जायेगा़ .
मंगलवार को टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार एलेवन थ्रीडीएक्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 138 रन बनाये़ जवाबी पारी खेलते हुए ककवारा की टीम 16 ओवर 3 गेंद में 116 रनों के स्कोर पर सिमट गयी़ मैन ऑफ दि मैच का खिताब स्टार एलेवन टीम के विनोद यादव को दिया गया़ उसने छह महत्वपूर्ण विकेट चटकाये और 10 रनों का सहयोग भी दिया़ मैच में अंपायर सुनील शर्मा एवं गौतम यादव थे.
स्कोरिंग चंदन शर्मा ने की. आयोजन को सफल बनाने में आयोजक सुनील कुमार शर्मा, नागेश्वर शर्मा, संतोष शर्मा, हितेश सिंह, कमल यादव, गौरव सिंह, भृगु शर्मा, राकेश शर्मा, डबलू यादव, गजेंद्र यादव, नवीन कुमार, कृष्णा यादव, पंकज कुमार, नवीन कुमार आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.