22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू संवेदक के खिलाफ ट्रक मालिकों ने किया प्रदर्शन

बालू संवेदक के खिलाफ ट्रक मालिकों ने किया प्रदर्शनलगाया वाहन मालिकों से अवैध वसूली का आरोपफोटो 9 बांका 2 धरना पर बैठे ट्रक मालिक बांका. ट्रक ऑनर एसोसिएशन जिला इकाई बांका ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष बालू संवेदक के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसकी अगुवाई ट्रक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह […]

बालू संवेदक के खिलाफ ट्रक मालिकों ने किया प्रदर्शनलगाया वाहन मालिकों से अवैध वसूली का आरोपफोटो 9 बांका 2 धरना पर बैठे ट्रक मालिक बांका. ट्रक ऑनर एसोसिएशन जिला इकाई बांका ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष बालू संवेदक के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसकी अगुवाई ट्रक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने की. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बालू संवेदक महादेव इन्कलेव द्वारा हम वाहन मालिकों से अवैध वसूली की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. संवेदक ट्रक मालिकों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं. संवेदक द्वारा 2600 के जगह 5500 वसूली किया जा रहा है, जो कानूनन अपराध है. इसके प्रति कई बार जिलाधिकारी का ध्यान भी आकृष्ट किया जा चुका है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई पहल नहीं की गयी. यही स्थिति रही तो हम ट्रक मालिक एक दिन आत्मदाह को मजबूर हो जायेंगे. इस अवसर पर बांका विधायक रामनारायण मंडल ने भी ट्रक मालिकों के हक की लड़ाई लड़ने की बात कही. धरना कार्यक्रम के एक बाद एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि संवेदक द्वारा नियम के विरुद्ध खनन किया जा रहा है. संवेदक द्वारा लगाया गया धर्मकांटा भी सही नहीं है. संवेदक के कर्मी ट्रक मालिकों से अवैध वसूली करते हैं. इस पर कार्रवाई हो, अन्यथा हम आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे. इसके साथ ही बांका पहुंचे प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह को भी परिसदन बांका में पहुंच कर ज्ञापन सौंपा. वहीं इस मुद्दे को लेकर प्रभारी मंत्री ने ट्रक मालिकों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी समस्या निदान किया जायेगा. इस अवसर बेलहर विधायक गिरिधारी यादव, अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी ने कहा कि जल्द ही इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जायेगा. धरना कार्यक्रम में ट्रक संघ के सचिव क्रांति यादव, रवि रंजन तोमर, देव कुमार दुबे, मिल्टन कुमार सिंह, रंजीत यादव, उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, संतोष कुमार सिंह, अभिनव कुमार, उज्ज्वल कुमार, मो. सोहराब सईद, सचिन कुमार साह, मनीष सिंह, संजीव सिंह, अमित कुमार, विरेंद्र कुमार साह, अवधेश कुमार यादव सहित अन्य ट्रक मालिक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें