21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों का सम्मेलन 24 को

शिक्षकों का सम्मेलन 24 को शंभुगंज. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई शंभुगंज की बैठक प्रखंड परिसर में शनिवार हुई, जिसकी अध्यक्षता सुधांशु कुमार सिंह ने की. बैठक में प्रखंड स्तरीय नये वेतनमान शिक्षकों का 17 जनवरी को होने वाले प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का समय बढ़ा कर 24 जनवरी को करने का निर्णय […]

शिक्षकों का सम्मेलन 24 को शंभुगंज. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई शंभुगंज की बैठक प्रखंड परिसर में शनिवार हुई, जिसकी अध्यक्षता सुधांशु कुमार सिंह ने की. बैठक में प्रखंड स्तरीय नये वेतनमान शिक्षकों का 17 जनवरी को होने वाले प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का समय बढ़ा कर 24 जनवरी को करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में शिक्षक सेमिनार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें शिक्षकों द्वारा बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का संकल्प लिया जायेगा. मौके पर वालेश्वर कुमार, मुकेश सिंह, शिवन पासवान, शशि कला, संजु कुमारी, मीनाक्षी कुमारी आदि मौजूद थे. —— असाक्षर को साक्षर बनाने के लिए प्रेरक की बैठक शंभुगंज. लोक शिक्षा केंद्र प्रोन्नत मध्य विद्यालय, वारसावाद में शनिवार को साक्षर भारत मिशन के तहत 11 पंचायत के प्रेरकों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक विनोद कुमार ने की. बैठक में सभी उपस्थित वरीय प्रेरक को जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रभाकर यादव ने नियमित लोक शिक्षा केंद्र संचालन, क्लब का गठन, पुस्तकालय संचालन एवं नियमित सभी पंजी को भरने का निर्देश दिया. वहीं प्रखंड समन्वयक ने बताया कि क्षेत्र में साक्षरता कार्यक्रम का वातावरण बनाने व नव साक्षरों के नियमित केंद्र पर आने के लिए आज प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायत में से 11 पंचायत के प्रेरक की बैठक आयोजित की गयी. शेष बचे आठ पंचायत के प्रेरक की बैठक 23 जनवरी को लोक शिक्षा केंद्र बुनियादी विद्यालय गुलनी कुशाहा में आयोजन किया जायेगा. फरवरी में प्रत्येक पंचायत के प्रेरक व टोला सेवकों की बैठक की जायेगी. जिससे असाक्षर लोग साक्षर बनने के लिए जागरूक हो सके. इस मौके पर बलराम कुमार, सुमन कुमारी, सबीहा बेगम, रजनी कुमारी, नरेश मोहन सिंह, राघवेंद्र कुमार सिंह, सुलोचना कुमारी, छोटू कुमार पासवान, सविता सिन्हा, नीरज, विभाष कुमार, अनिल कपूर, श्वेता कुमारी आदि उपस्थित थे. —-आवास सहायक पर पैसा लेने का आरोप शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत के ललवामोड़ गांव के इंदिरा आवास लाभुक कारो देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर इंदिरा आवास सहायक मनीष कुमार पर 13 हजार रुपया लेने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि मेरा खाता यूको बैंक फुल्लीडुमर में है. जब बैंक से पैसा निकाले तो आवास सहायक द्वारा पैसा लिया गया. प्रखंड कार्यालय में पैसा देना पड़ता है. वहीं बीडीओ दीना मुर्मू ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच की जायेगी. जांच के बाद मामले को सही पाये जाने पर आवास सहायक पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें