कटोरिया : अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट की स्थापना को लेकर चल रहे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया से जमीन मालिकों में आयी उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है़ बुधवार को भी प्रखंड के मनिया पंचायत अंतर्गत बूटबरिया गांव में जमुनिया मोड़ के पास आमसभा हुई़ जिसमें एक हजार से भी अधिक महिला-पुरुषों ने भाग लिया़.
बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद ग्रामीणों ने सामूहिक फैसला लिया कि वे पावर प्लांट के लिए जमीन नहीं देंगे़ यदि प्रशासनिक अधिकारियों ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक नहीं लगायी, तो वे आंदोलन करने को भी विवश होंगे़ इसके लिए सात जनवरी गुरुवार को जिला मुख्यालय में आयोजित डीएम के जनता दरबार में भी सभी गांवों से अलग-अलग सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देने का निर्णय लिया गया़
बैठक में अमहारा, सिहुलिया, बूटबरिया, तिलवारी, मोहलियाडीह, बसनपुर, धानवरण, पपरेवा, कोडि़यानी, टेकुआडीह, गाढ़वरण, कदारागोड़ा, मेढा आदि गांवों के लोग उपस्थित थे़ मौके पर मुखिया योगेंद्र मंडल, सरपंच टेकनारायण मंडल, पूर्व मुखिया भूदेव यादव, जोधन यादव, त्रिवेणी यादव, कार्तिक यादव, सीताबी साह, धुम्मा मुर्मू, रामेश्वर तांती, मोटा मुर्मू, शिवलाल मुर्मू, मंगल हेंब्रम, केशो यादव, मौजी यादव, चैतु यादव, मकेश्वर यादव, मंगर यादव, माधो यादव, मैकु मांझी, जीतन मांझी, देवनारायण यादव, जयनारायण यादव, दिनेश यादव, देवारी तुरी, अनिल तुरी, अरुण यादव, महिपाल यादव, भीम राय, जयकुमार यादव, सिंघेश्वर ठाकुर, रामेश्वर ठाकुर आदि मौजूद थे़
ज्ञात हो कि कटोरिया-बांका प्रखंड की सीमा पर अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट का निर्माण होना है़ इसके लिए 2440 एकड़ जमीन की आवश्यकता है़ इसमें बांका प्रखंड के दौना मौजा से 210 एकड़ जमीन ली जायेगी़ शेष 2230 एकड़ जमीन कटोरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों से अधिग्रहित करने की योजना है़ इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सर्वे, सीमांकन, नक्शा तैयार करने आदि का कार्य अंतिम चरण में है.