24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुआं में डाला गया जहर

कुआं में डाला गया जहर फोटो 4 बांका 9 : कुआं की तसवीर जयपुर. ओपी क्षेत्र अंतर्गत चरका पाथर गांव में रविवार को एक कुआं में अज्ञात लोगों द्वारा जहर डाल दिया गया है. जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापिका निर्मला किस्कू घर के बगल स्थित कुआं में अज्ञात लोगों ने जहर डाल कर खेत से आलू […]

कुआं में डाला गया जहर फोटो 4 बांका 9 : कुआं की तसवीर जयपुर. ओपी क्षेत्र अंतर्गत चरका पाथर गांव में रविवार को एक कुआं में अज्ञात लोगों द्वारा जहर डाल दिया गया है. जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापिका निर्मला किस्कू घर के बगल स्थित कुआं में अज्ञात लोगों ने जहर डाल कर खेत से आलू उखाड़ कर ले गये. सुबह जब घरवाले कुआं पर पानी लेने आये तो कुआं के पानी से गंध आ रहा था. साथ ही कुआं के पास जहर वाले डब्बे का ढक्कन भी देखा गया. शिक्षिका ने बताया कि इससे पूर्व भी वर्ष 2007 में घर पर बमबाजी हुई थी. जिसमें घायल पति शंभु की मौत 2009 में हो गयी. उसके बाद 2010 में घर से नकद सहित अन्य सामान लूट लिये गये. जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा कुछ माह तक रक्षा के लिए चौकीदार को रात्रि प्रहरी के लिए लगाया गया था. निर्मला किस्कू प्रोन्नत मध्य विद्यालय करुमटांड़ में कार्यरत है. ओपी अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने पर छानबीन की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें