क्रिकेट टूर्नामेंट का किंग्स एलेवन बना चैंपियन पूर्व सांसद ने विजेता व उप विजेता टीमों को किया पुरस्कृतफोटो 2 बीएएन 62 मंच पर उपस्थित अतिथिप्रतिनिधि, चांदन एमएमकेजी उच्च विद्यालय, चांदन के मैदान पर शनिवार को सीपीएल-थ्री क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया़ जिसमें किंग्स एलेवन बनाम चांदन इंडियन टीम मैच हुआ़ रोमांचक मुकाबले में किंग्स एलेवन टीम ने छह विकेट से मैच जीत कर टूर्नामेंट के चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया़ पूर्व सांसद पुतुल कुमारी व अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह के हाथों विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चांदन इंडियन टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 91 रन बनाये़ जवाबी पारी खेलते हुए किंग्स एलेवन टीम ने 13 ओवर चार गेंद में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया़ अंपायर की भूमिका विक्रम उर्फ विक्की दूबे व मो सरफुद्यीन अंसारी ने निभायी़ मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलन पांडेय व मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार बबलू शर्मा को दिया गया़ पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता प्रमुख पलटन यादव ने किया़ पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के युवकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है़ बेहतर प्रदर्शन कर आप सभी राज्य से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरायें. निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने खेल प्रेमियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया़ प्रमुख पलटन यादव ने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों द्वारा अनुशासन का पालन सराहनीय है़ उन्होंने भी स्थानीय खिलाड़ियों को सहयोग करने का भरोसा दुहराया़ आयोजक विक्रम दूबे ने फाइनल मैच में पूर्व सांसद व निशानेबाज के पहुंचने पर धन्यवाद ज्ञापित किया़ मौके पर बीडीओ श्याम कुमार, थानाध्यक्ष आशीष कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष कालेश्वर यादव, जिला भाजपा महामंत्री हरेकृष्ण पांडेय, पूर्व मुखिया चंद्रमोहन पांडेय, पंसस राजेंद्र मिस्त्री, सरपंच विनोद यादव, पूर्व समिति बैद्यनाथ यादव, रवीश कुमार, दिलीप शर्मा, छोटन मंडल, रजत सिंहा, नरेंद्र शर्मा, गौतम दूबे, प्रियचंद आजाद, अनिल मंडल आदि मौजूद थे़
क्रिकेट टूर्नामेंट का कग्सिं एलेवन बना चैंपियन
क्रिकेट टूर्नामेंट का किंग्स एलेवन बना चैंपियन पूर्व सांसद ने विजेता व उप विजेता टीमों को किया पुरस्कृतफोटो 2 बीएएन 62 मंच पर उपस्थित अतिथिप्रतिनिधि, चांदन एमएमकेजी उच्च विद्यालय, चांदन के मैदान पर शनिवार को सीपीएल-थ्री क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया़ जिसमें किंग्स एलेवन बनाम चांदन इंडियन टीम मैच हुआ़ रोमांचक मुकाबले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement