प्रकृति के साथ लेंगे पिकनिक का मजा
Advertisement
गुरुवार से ही मंदार पर्वत पर जुटने लगे सैलानी
प्रकृति के साथ लेंगे पिकनिक का मजा अतिरिक्त पुलिस बल की रहेगी तैनाती बौंसी : मंदार पूर्व बिहार ही नहीं आसपास के राज्यों के पिकनिक प्रेमियों का हॉट स्पॉट बन गया है. एक जनवरी को पिकनिक मनाने गुरुवार से ही सैलानी आने लगे हैं. देर शाम तक काफी संख्या में वाहनों से लोगों का मंदार […]
अतिरिक्त पुलिस बल की रहेगी तैनाती
बौंसी : मंदार पूर्व बिहार ही नहीं आसपास के राज्यों के पिकनिक प्रेमियों का हॉट स्पॉट बन गया है. एक जनवरी को पिकनिक मनाने गुरुवार से ही सैलानी आने लगे हैं. देर शाम तक काफी संख्या में वाहनों से लोगों का मंदार में जुटना प्रारंभ हो गया था. साल के अंतिम दिन मंदार में सैलानियों की काफी भीड़भाड़ रही. मंदार के आस पास फैले पेड़ों-झाड़ियों में लोग खाना बना रहे थे एवं पिकनिक का मजा ले रहे थे. युवक और युवतियों की अलग-अलग टोलियाें में डीजे की धुन पर थिरक रहे थे.
यहां पर सुविधा का अभाव है. फिर भी लोग इन सब बातों से वेपरवाह पिकनिक का आनंद उठा रहे हैं. शुक्रवार सुबह से ही काफी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. दरअसल मंदार पर्वत एवं इसके आसपास के मनोरम वादियां यहां पर पिकनिक प्रमियों को बरबस ही अपनी ओर खींच लाती है. मंदार में आना भी लोगों के लिए सुगम है.
आयेंगे 50 हजार सैलानी: झारखंड से आयी सैलानी रश्मि सिंह, दीपिका कुमारी, हेमंत कुमार, रिंकु कुमार आदि ने बताया कि यहां पर आने से लोनावाला जैसा प्रतीत होता है. भागलुपर के चंचल कुमार, टिंकु कुमार आदि ने बताया कि मंदार वाकई में एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है. मंदार के समीप पार्किंग चला रहे जयवंत कुमार ने बताया आज जैसा मौसम 1 जनवरी को रहा, तो करीब पचास हजार तक लोग यहां आ सकते हैं. हालांकि प्रशासन से यहां पर सुरक्षा की मांग लोगों ने की है.
सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम : वहीं पिकनिक प्रमियों को सुरक्षा के लिए प्रशासन ने भी इंतजाम कर रखे हैं. थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैंं. जिला से अतिरिक्त पुलिस बल होंगे, जिसमें महिला कांस्टेबल भी रहेंगी. इसके अलावा बौंसी, बाराहाट एवं पंजवारा की पुलिस भी मौजूद रहेंगी.
सादे लिबास में पुलिसकर्मी पॉकेटमारों एवं शराबियों पर नजर रखेंगे. पर्वत शिखर सीता कुंड के अलावा पापहरणी एवं कई चिह्नित जगहों पर पांच दर्जन से अधिक सशस्त्र पुलिस एवं लाठीधारी बलों की तैनाती की जा रही है.
लक्ष्मीपुर डैम में पहुंचेंगे लोग : बौंसी के लक्ष्मीपुर डैम में भी पिकनिक प्रेमियों का भारी संख्या में पहुंचने की संभावना है. काफी दूर-दूर से लोग वहां पर भी पिकनिक का आनंद उठाते हैं. हालांकि सड़क की स्थिति बदतर होने से सैलानियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. फिर भी लोगों के उत्साह पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है.
रात से ही नये साल के जश्न में युवा धमाल मचा रहे हैं. बौंसी बाजार में युवाओं की टोली देर रात आतिशबाजी के साथ जश्न मनाने की तैयारी में हैं. जबकि बाजार की दुकानों पर ग्रीटिंग कार्ड खरीदने वालों की भीड़ दिन भर जमी रही.लोग वाट्सएप, फेसबुक और ईमेल के माध्यम से नव वर्ष की शुभकामना भेज रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement