35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला रेता अौर दो लाख ले भागा

घटना बांका जिलांतर्गत आनंदपुर ओपी क्षेत्र की कैराजोर निवासी टीपन यादव को गंभीर हालत में इलाज के लिए भरती कराया गया सदर अस्पताल में बांका/देवघर : सीमावर्ती बांका जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत कैराजोर गांव स्थित अपने खलिहान में सोये एक व्यक्ति का गला रेत कर अपराधियों द्वारा दो लाख रुपये की छिनतई का […]

घटना बांका जिलांतर्गत आनंदपुर ओपी क्षेत्र की

कैराजोर निवासी टीपन यादव को गंभीर हालत में इलाज के लिए भरती कराया गया सदर अस्पताल में
बांका/देवघर : सीमावर्ती बांका जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत कैराजोर गांव स्थित अपने खलिहान में सोये एक व्यक्ति का गला रेत कर अपराधियों द्वारा दो लाख रुपये की छिनतई का मामला सामने आया है. घटना के बाद घायल टीपन यादव को घटनास्थल पर ही जख्मी हालत में छोड़ कर अपराधी फरार हो गये.
अहले सुबह गांव के लोगों ने देखा तो उनके परिजनों को सूचित किया और घायल टीपन को इलाज के लिए समीप के अस्पताल ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसके उपचार के बाद हालत खतरे से बाहर बतायी है. डॉक्टर के अनुसार टीपन बाल-बाल बच गया. उसके गले की नस कटने से बच गयी, इसलिए उसकी हालत बेहतर है. डॉक्टर ने इलाज के पश्चात मामले की सूचना नगर थाने को भेज दी है.
समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. उधर, नगर पुलिस को दिये बयान में टीपन ने बताया कि वह रात को खलिहान में सोये थे. कमिटी खेलने वाला पैसा लेकर रात में ही लौटे और वहीं रह गये. सुबह में कमिटी का पैसा उसे देना था. इसके पूर्व ही अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर रुपयों की छिनतई कर ली. टीपन के बयान को कार्रवाई के लिए नगर पुलिस द्वारा आनंदपुर ओपी भेज दिया जायेगा.
दुर्घटना में युवक घायल, रेफर: कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर सरबरिया पुल के निकट गुरुवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया़ युवक समर दास (28वर्ष) पिता टिंकु दास ग्राम भैरोपुर (आनंदपुर ओपी) को ग्रामीणों के सहयोग से बेहोशी की हालत में रेफरल अस्पताल में भरती कराया.
चिकित्सक डाॅ नरेश प्रसाद व डाॅ रवींद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर कर दिया़ जानकारी के अनुसार समर दास मामा से मिल कर पपरेवा गांव से लौट रहा था़ सरबरिया पुल के निकट किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी होकर सड़क किनारे बेहोश पड़ा था़ ग्रामीणों की सूचना के बाद जख्मी युवक के परिजन पहुंचे और उसे अस्पताल में भरती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें