अलविदा 2015 : हैप्पी न्यू ईयर के साथ झूम कर करेंगे नव वर्ष का स्वागत फोटो 31 बांका 18 मंदार की तसवीर, 19 झझबा पहाड़, 20 ओढ़नी डैम की तसवीर, 21 खिले गुलाब की तसवीर, 22 से 31 तक युवा-युवतियां की तसवीर प्रतिनिधि, बांकानववर्ष की तैयारी को लेकर सुबह से ही लोग घर छोड़ चुके हैं. लोग अपने आसपास के पिकनिक स्पॉट व जिले के नामचीन पर्यटन स्थल पर पहुंच गये हैं. जिले में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल मंदार है. जहां पर झारखंड, बंगाल सहित बिहार के कई जिले के लोग यहां पहुंचते हैं. इसके अलावा जिले में छोटी बड़े एक दर्जन से ज्यादा जल श्रोत है. साथ ही कई ऐसे पर्वत है जहां लोग नववर्ष मनाने के लिए पहुंचते हैं. बांका. जिले में मंदार पर्वत सहित कई पर्यटक स्थल है. जहां नववर्ष पर लोग मौज मस्ती करते है. पर्यटक स्थल पर लोग मौज मस्ती के लिए डीजे व छोटे छोटे बाध्य यंत्र को लेकर आते है.मंदार पर्वत : देव और दानव के बीच हुए विष और अमृत की लड़ाई में समुद्र मंथन के लिए मंदार पर्वत का उपयोग किया गया था. पौराणिक कथा में शामिल होने से सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचते है. ऐसे पहुंचें मंदार : मंदार पर्वत पहुंचने के लिए भागलपुर हंसडीहा मार्ग पर बांका जिले के बाराहाट- बौंसी थाना के सीमा क्षेत्र पर अवस्थित महराणा हाट से उत्तर दिशा में एक मार्ग जाता है जो मंदार पर्वत की तराई में पहुंचता है. रेल मार्ग के लिए भागलपुर जंक्शन से मंदार हील के लिए रेल जाती है. वहीं झारखंड के गोड्डा से आने वाले सैलानी पंजवारा बाजार से आगे बढ़ने के बाद ब्रह्मपुर मोड़ से सबलपुर गांव होते हुए मंदार पर्वत तक पहुंचते हैं. मंदार पर्यटन स्थल पर संसाधन के नाम पर सिर्फ एक गेस्ट हाउस हैं. जहां पर ठहरने के लिए कमरे के अलावे कुछ भी नहीं मिलता है. शेष आवश्यक समान सैलानियों को खुद से लाना पड़ता है. सैलानी अपने साथ गरम कपड़े, खाद्य पदार्थ, प्राथमिक उपचार के लिए जरूरी दवाई, पानी बोतल, कैमरा, अपनी वाहन सहित कई जरूरी समान लेकर आते है. यहां अन्य कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. झरना पहाड़. बांका के समुखिया पंचायत स्थित झरना पहाड़ जहां गर्म जल का श्रोत बहता है. ऋषि अष्टावक्र की तपोभूमि झरना में निकलने वाला इस कुंड का जल चर्म रोग से मुक्ति के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. ज्येष्ठगौरनाथ मंदिर: अमरपुर व रजौन प्रखंड सीमा पर चांदन नदी तट स्थित बाबा ज्येष्ठगौरनाथ महादेव मंदिर आदि काल से ही अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. मंदिर के बगल स्थित दक्षिणेश्वरी काली मंदिर एवं दानवीर कर्ण की चिताभूमि विशेष आकर्षण का केंद्र है. बिलासी डैम: फुल्लीडुमर व अमरपुर प्रखंड के सीमा पर स्थित बिलासी डैम सुनसान वादियों में पर्यटकों का मनपसंद स्थल है. प्रवासी पक्षियों के कलरव से डैम परिसर के आसपास का इलाका गुलजार हो जाता है. मनोरंजन करने व सैर सपाटे के लिए यह स्थान लोगों को भाता है. ओड़नी डैम : बांका बाजार से करीब 15 किमी की दूरी पर कटोरिया रोड होते हुए यहां पहुंचने का रास्ता है. पिकनिक मनाने वाले इस सुनसान वादियों में प्रतिवर्ष प्राकृतिक नजारों का दीदार करने यहां पहुंचते हैं. पिकनिक स्पॉट पर रखे अपने बच्चे का ख्याल- पिकनिक स्पॉट पर पहुंचते वक्त सबसे पहला काम यह करें कि अपने बच्चे के पॉकेट में मोबाइल नंबर, पिता का नाम और पता एक कागज में लिख कर जरूर रख दें. – अपने बच्चों पर नजर रखे क्यों कि कहीं कोई दुर्घटना ना हो. क्यों कि पिकनिक स्पॉट पर काफी भीड़ रहती है. वहां पर आग बगैर के साथ साथ भारी वाहन भी खड़े रहते है. – अपने बच्चे को ऊंचे स्थान, जल श्रोत, सड़कों पर ना जाने दे. किसी अंजान व्यक्ति के समीप भी अपने बच्चे को नहीं जाने दें. जरूरी फोन नंबर : जिलाधिकारी : 9431213579पुलिस अधीक्षक : 9431800004एसडीपीओ, बांका: 9431800030एसडीपीओ, बेलहर: 9431038698टाउन थाना, बांका: 9431822635थानाध्यक्ष, अमरपुर: 9431822634थानाध्यक्ष, बाराहाट : 9431822632थानाध्यक्ष, बौंसी: 9431822631थानाध्यक्ष, रजौन: 9431822629थानाध्यक्ष, धोरैया: 9431822630थानाध्यक्ष, शंभूगंज: 9431822633थानाध्यक्ष, फुल्लीडुमर: 9431822627थानाध्यक्ष, बेलहर: 9431822626थानाध्यक्ष, कटोरिया: 9431822628थानाध्यक्ष, चांदन: 9431822625पंजवारा, ओपी: 9570432308सीओ, बौंसी: 8544412436सीओ, बाराहाट: 8544412435- सेल्फी लेने में बरतें सावधानी अधिकांश लोग अभी किसी भी जगह भी जगह घूमने के लिए निकलते है तो सेल्फी अलग-अलग स्टाइल में लेते हैं. इसको लेकर लोग ऊंचे स्थान, खतरनाक जगह,पेड़, नदी,तलाब व छोटी एवं बड़ी वाहन सहित अन्य चीजों पर चढ़ कर अपनी फोटो को खिंचवाते है. उस वक्त शायद यह भी नहीं देखते है हम किस स्थान पर है. सेल्फी लेने से पहले सावधानी बरते. ऊंचे स्थान पर नहीं चढ़े, मंदिर, पेड़, गहरी तलाब व नदियों में जाकर सेल्फी नहीं ले. साथ ही छोटे-छोटे बच्चे पर भी ध्यान रखे कि वो किसी ऊंची स्थान पर चढ़ कर सेल्फी नहीं ले. – शराब पीकर वाहन नहीं चलायें नये साल के मौके पर लोग अलग-अलग अंदाज में देखने को मिलते है. जिसमें कई लोग नये साल पर मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा अर्चना करते है. कई लोग पर्यटक स्थानों पर जाकर पिकनिक मनाते हैं. इसमें कई लोग शराब पीकर तेज रफ्तार में अपनी वाहनों को चलाते है. लेकिन इन बातें पर लोगों ध्यान देना चाहिए कि हम नये साल को अपने परिवार के साथ मिल कर खुशी मनायें. – कोई पूजा-अर्चना के साथ, तो कोई दुआ मांग कर करेंगे नये साल की शुरुआत युवा से लेकर अन्य वर्ग के लोगों में नव वर्ष को लेकर कई दिनों से तरह-तरह की तैयारियां की गयी है. जिसमें अधिकांश लोग पूजा अर्चना के साथ-साथ पिकनिक एवं भ्रमण पर जाने के लिए तैयारी की है. इस संबंध ने शहर निवासी, शिक्षांजलि स्वातिकाराज, सामभविराज, मिली रानी, रेशमी कुमारी, रितु कुमारी, दीपा कुमारी, देवा आशिष, रूपेश कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार, निलेश कुमार, बिट्टू कुमार, शुभम कुमार सहित अन्य ने बताया कि सबसे पहले अपने घरों में बड़े लोगों से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे. इसके बाद मंदिर व धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा अर्चना करेंगे. वहीं कई युवा-युवतियां ने बताया कि शहर स्थित भयहरण स्थान,तारा मंदिर, पंचमुखी मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्र के बाबा ब्रह्मदेव स्थान एवं शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के तेलडीहा दुर्गा मंदिर, खौजरी पहाड़ पर बाबा घाटी नाथ सहित क्षेत्र के अन्य धार्मिक स्थलों पर घूमने व पूजा अर्चना करने जायेंगे. जहां अपने परिवार व दोस्त के साथ पिकनिक मना का नया साल की खुशी मनायेंगे. – जिले के इन स्थानों पर आज होगी श्रद्धालुओं की भीड़ -मंदार पर्वत -ज्येष्ठगौरनाथ-ओढ़नी डैम -विलासी डैम – हनुमाना डैम -झरना पहाड़ -खौजरी पहाड़ -नाड़ा पहाड़ -तेलडीहा दुर्गा मंदिर – भयहरण स्थान – लक्ष्मीपुर डैम
अलविदा 2015 : हैप्पी न्यू ईयर के साथ झूम कर करेंगे नव वर्ष का स्वागत
अलविदा 2015 : हैप्पी न्यू ईयर के साथ झूम कर करेंगे नव वर्ष का स्वागत फोटो 31 बांका 18 मंदार की तसवीर, 19 झझबा पहाड़, 20 ओढ़नी डैम की तसवीर, 21 खिले गुलाब की तसवीर, 22 से 31 तक युवा-युवतियां की तसवीर प्रतिनिधि, बांकानववर्ष की तैयारी को लेकर सुबह से ही लोग घर छोड़ चुके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement