24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरमा शाही ईदगाह का होगा कायाकल्प : विधायक

कुरमा शाही ईदगाह का होगा कायाकल्प : विधायक फोटो : 28 बांका 14 : विधायक मनीष कुमार का सम्मान करते ग्रामीण प्रतिनिधिप्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड के शाही ईदगाह कुरमा के प्रांगण में सोमवार को नवनिर्वाचित जदयु विधायक मनीष कुमार के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया़ इस मौके पर अपने सम्मान में आयोजित समारोह […]

कुरमा शाही ईदगाह का होगा कायाकल्प : विधायक फोटो : 28 बांका 14 : विधायक मनीष कुमार का सम्मान करते ग्रामीण प्रतिनिधिप्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड के शाही ईदगाह कुरमा के प्रांगण में सोमवार को नवनिर्वाचित जदयु विधायक मनीष कुमार के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया़ इस मौके पर अपने सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये विधायक ने कहा कि अभिनंदन के वास्तविक हकदार धोरैया विधानसभा क्षेत्र की जनता है़ कुरमा ग्रामवासियों ने उन्हें जो प्यार व सम्मान दिया है उसे वे जीवन पर्यत्न नहीं भूल पायेंगे़ विधायक ने कहा कि जब उन्हें धोरैया क्षेत्र का पहली बार सेवा करने का मौका मिला था तब यह क्षेत्र पूरी तरह से विकास की रोशनी से वंचित था़ जिम्मेवारी मिलने के बाद उन्हौंने अपना पूरा समय ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का हल करने में बिताया़ दलगत भावना से उपर उठकर कर्म को प्रधानता देते हुये क्षेत्र के सम्यक विकास की रूपरेखा तैयार की़ विधायक ने कहा कि 650 करोड की लागत से धोरैया विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई अब बारी सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की है़ मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कुरमा पंचायत के मुखिया परवेज अख्तर ने कुरमा में अतिक्रमण को हटाने की मांग करते हुए ईदगाह के स्वर्णिम विकास हेतु गुंबजनुमा द्वार बनवाने की मांग की़ जिसपर विधायक ने उचित सहयोग देने का आश्वासन दिया़ उन्हौंने कहा कि शाही ईद्गाह के समुचित विकास के लिये उनसे जो भी बन पडेगा वे करेंगे़ अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर मुस्लिम ने की़ मौके पर बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, सीओ ब्रजकिशोर ठाकुर, बीससूत्री अध्यक्ष ग्यास खां, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, जैनेन्द्र सिंह, पूर्व जिला पार्षद रफीक आलम, सरफराज आलम, मो शाहजहां, मो जियाउल, महफुज आलम, मो मुख्तार, मो मन्नु सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें