प्रखंड अध्यक्ष बने मो रहमान शंभुगंज. राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव हुआ. पार्टी के द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक मो इरफान व पंकज यादव के समक्ष उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पद पर मो रहमान को चुना. मौके पर मो हासीम, बमबम यादव, सुरेश यादव, ददन सिंह, अजय कुमार यादव, श्रीधर यादव, मुखिया अशोक सिंह, बबलू यादव आदि उपस्थित थे. — बच्चे ने किया परिभ्रमणशंभुगंज. सरस्वती विद्या मंदिर, सतपट्टी वंशीपुर के छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक द्वारा रविवार को मंदार पर्वत का परिभ्रमण कराया गया. अध्यक्ष मणि शर्मा ने परिभ्रमण के लिया रवाना किया. मौके पर संजय सिंह, विद्यालय के प्राचार्य मुकेश सिंह, रितेश सिंह आदि उपस्थित थे. —पीट-पीट कर वृद्ध को मार डालाशंभुगंज(बांका). थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरूद मोहनपुर गांव में रविवार को आपसी विवाद में एक मजूदर पीट-पीट कर मार डाला. जानकारी के अनुसार शंभुगंज थाना क्षेत्र के खुरूद मोहनपुर गांव में बुलबुल साह व श्याम साह के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. रविवार को कुंआ पर रखे जलावन को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस दौरान श्याम साह के परिजनों ने बुलबुल साह (62 ) पिता स्व परमेश्वर साह को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला. बुलबुल गांव में ही मजदूरी का काम करता था. मृतक का पुत्र सुनील साह, दिलीप साह, नागेश्वर साह व पप्पू साह घटना के वक्त घर से बाहर था. इस घटना के बाद सभी हमलावर घर छोड़ कर फरार हो गये. घटना से गांव में तनाव का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही शंभुगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, अनि सुरेश शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर अंतिम परिक्षण के लिए बांका भेज दिया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
प्रखंड अध्यक्ष बने मो रहमान
प्रखंड अध्यक्ष बने मो रहमान शंभुगंज. राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव हुआ. पार्टी के द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक मो इरफान व पंकज यादव के समक्ष उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पद पर मो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement