दो दिवसीय मेले में 399 कृषि यंत्र की हुई खरीदारी किसानों 38 लाख 73 हजार का मिला अनुदान फोटो 27 बांका 13 मेले में खरीदारी करते किसान बांका. शहर के वीर कुंवर सिंह मैदान में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला रविवार को संपन्न हो गयी. मेले में किसानों ने 399 कृषि यंत्र की खरीदारी की जिसमें 38 लाख 73 हजार अनुदान दिया गया. जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के लिए कई योजना चला रही है. जिसमें किसानों को खाद बीज कृषि यंत्र सहित अन्य चीजों को अनुदानित दर पर मुहैया कराया जा रहा है. इसके लिए समय-समय पर मेले का आयोजन कर कृषि यंत्रों को अनुदानित दर पर मुहैया कराया जा रहा है. दो दिवसीय मेले में क्षेत्र के किसानों ने कृषि यंत्रों की खरीदारी की. जिसमें ट्रैक्टर तीन, पावर ट्रेलर 34, डीजल पंप सेट 55, रोटा बेटर एक, गटोर मशीन 11, कल्टी बेटर 24, घास निकालने वाला मशीन रीडर 60, फसल काटने वाली मशीन रीपर 3, चारा काटने वाला मशीन 50, सिंचाई पाइप लपेटा 110 यूनिट, एचडी पाइप 30 यूनिट व जीरों टेलर मशीन आठ की खरीदारी किसानों ने की. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 79 लाख रुपये कीमत की कृषि यंत्र की खरीदारी किसानों द्वारा की गयी. 38 लाख 73 हजार अनुदान दिया गया. उन्होंने बताया कि ऑन लाइन आवेदन जिन किसानों ने दिया था. उसकी संख्या छह हजार है. साथ ही पुराने किसान जो आवेदन दिये थे वो भी इस मेले में शामिल हुए है. इस मौके पर संयुक्त निदेशक भागलपुर कृषि विभाग रतन कुमार भगत, योजना निदेशक आत्मा राम कुमार , सभी बीएओ, कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार सुभाष मंडल, अश्वनी कुमार, जीवन कुमार सिंह, बलराम दास आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
दो दिवसीय मेले में 399 कृषि यंत्र की हुई खरीदारी
दो दिवसीय मेले में 399 कृषि यंत्र की हुई खरीदारी किसानों 38 लाख 73 हजार का मिला अनुदान फोटो 27 बांका 13 मेले में खरीदारी करते किसान बांका. शहर के वीर कुंवर सिंह मैदान में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला रविवार को संपन्न हो गयी. मेले में किसानों ने 399 कृषि यंत्र की खरीदारी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement