31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग पी रहे हैं आयरन युक्त पानी

कुरसेला: कुरसेला क्षेत्र के लोग आयरन युक्त पानी पीने को विवश हैं. पानी का रंग स्थितियां बयां कर जाती है. इस पानी का उपयोग करने वाले यहां के ग्रामीण बताते हैं कि स्नान करो तो शरीर पीला, पानी से कपड़ा धोने से कपड़े पीले हो जाते हैं, पानी से दांत पीले, भोजन पकाने पर भोजन […]

कुरसेला: कुरसेला क्षेत्र के लोग आयरन युक्त पानी पीने को विवश हैं. पानी का रंग स्थितियां बयां कर जाती है. इस पानी का उपयोग करने वाले यहां के ग्रामीण बताते हैं कि स्नान करो तो शरीर पीला, पानी से कपड़ा धोने से कपड़े पीले हो जाते हैं, पानी से दांत पीले, भोजन पकाने पर भोजन काली, पीला पड़ जाता है. वर्तन पीले काले यानी जिससे पानी से संर्पक हुआ वह पीला काला बन कर पानी का छाप बना जाता है. इस क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है. प्रखंड के पश्चिमी मुरादपुर पंचायत के इंदिरा ग्राम की हैया देवी (60) ने बताया कि चापाकल से दूषित पानी के उपयोग से पिछले कई वर्षो से पेट रोग से ग्रस्ति है. सुनीता देवी (35) का कहना था कि चापाकल के पानी का रंग पीला होने के साथ एक प्रकार का दरुगध है. विवशता में पानी का उपयोग से उनका स्वास्थ्य अक्सर खराब रहा करता है. चुनचुन मंडल (35) ने कहा कि पानी को कुछ देर रखने के बाद पीले रंग का परत जम जाता है. चंदन मंडल (28 ) ने कहा कि पानी प्रयोग करने से पेट रोग की बीमारी उत्पन्न होती रहती है. महेश मंडल (36) ने कहा कि पानी प्रयोग से पाचन की परेशानी बनी रहती है. रघुनी मंडल (65) का कहना था कि पानी प्रयोग से चर्म रोग, पेट दर्द की परेशानी उत्पन्न होते रहती है. कुरसेला हथिया टोला के प्रियरंजन यादव (35) ने बताया कि सरकार की निर्मल जल मुहैया कराने की तमाम योजनाएं यहां विफल साबित हुई है. प्रवीण कुमार आर्य (30) का कहना था कि दूषित पानी क्षेत्र के लिये अभिशाप बना हुआ है.

प्राकृतिक अभिशाप है काला पानी

कलांतर से लेकर अबतक यह क्षेत्र काला पानी के रूप में चर्चित रहा है. ऐसा बताया जाता है कि दशकों पूर्व से यहां का पानी मानव शरीर को रोग ग्रस्त बनाते आयी है. गंगा कोसी नदियों के समीपस्थ होने के बाद भी इस इलाके का दूषित है. लोगों का कहना है कि जिनका स्थांतरण यहां होता था उसे काला पानी की सजा दी जाती थी.

पंप चला कर खानापूर्ति

जलापूर्ति पंप स्टेशन के पाइप लाइन से पानी का बहाव होने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप सड़क का भाग क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय ग्रामीण द्वारा जब इस बात की सूचना पंप संचालक को दी गयी. लेकिन इस दिशा में कुछ खास पहल होती नहीं दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें