कटोरिया में राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव आज कटोरिया. कटोरिया प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड इकाई का गठन रविवार को होगा़ इसके लिए कांवरिया धर्मशाला परिसर में राजद के सभी नव निर्वाचित पंचायत अध्यक्षों के अलावा पार्टी द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक व अन्य वरीय नेता मौजूद रहेंगे़ ज्ञात हो कि शुक्रवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रतिनियुक्त निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में पंचायत अध्यक्षों का चुनाव कर लिया गया है़ जिसमें मोथाबाड़ी में फूलेश्वर यादव, बड़वासिनी में जंतलाल यादव, हड़हार हुलाश यादव, कटोरिया नरेश कुमार मंडल, कठौन शिवशंकर दास, घोरमारा मो जाफर अंसारी, देवासी दीप नारायण यादव, भोरसार-भेलवा में राजेश कुमार यादव, दामोदरा में मुकेश यादव, मनिया में अरुण यादव, जमदाहा में सुरेश यादव, बसमत्ता में वीरेंद्र यादव, कोल्हासार में पप्पू यादव, कटियारी में रीतलाल यादव, लकरामा में उदेश्वर यादव व जयपुर पंचायत में महालाल मुर्मू पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं. पंचायत इकाई के चयन में प्रतिनियुक्त निर्वाचन पदाधिकारी सत्यनारायण उर्फ सत्तन यादव, अशोक यादव, मीर अख्तर अली, हेमनंदन यादव, डा मेहमूद आलम, भूदेव यादव, कमलेश्वरी यादव, चिरंजीवी यादव, गिरिधारी झा, टुनटुन यादव आदि ने अहम भूमिका निभायी़
BREAKING NEWS
कटोरिया में राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव आज
कटोरिया में राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव आज कटोरिया. कटोरिया प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड इकाई का गठन रविवार को होगा़ इसके लिए कांवरिया धर्मशाला परिसर में राजद के सभी नव निर्वाचित पंचायत अध्यक्षों के अलावा पार्टी द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक व अन्य वरीय नेता मौजूद रहेंगे़ ज्ञात हो कि शुक्रवार को प्रखंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement