जनता दरबार में सीओ व थानाध्यक्ष ने सुलझाया मामलाफोटो नंबर : 26 बांका 10 : जनता दरबार में लोगों ने की शिकायत. धोरैया. थाना परिसर धोरैया में शनिवार को सीओ ब्रजकिशोर ठाकुर तथा थानाध्यक्ष शोएब आलम द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया़ इसमें क्षेत्र के दर्जनोेें गांवों के लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन अधिकारियों को सौंपा़ पांच आवेदनों में से एक भूमि विवाद संबंधी मामले का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया़ नाननपैर गांव के नरेंद्र सिंह ने अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने व रंगदारी मांगने की शिकात की. महिला के इरफान अली ने जमाबंदी खोलने, बबूरा गांव के अब्दूल जफीर ने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा सिंगारपुर के बदरूदीन अंसारी ने गोतिया द्वारा घर से भगा देने के संबंध में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी़ प्राप्त आवेदनों को सीओ द्वारा संबंधित राजस्व कर्मचारी को सौंपते हुए रिपोर्ट देने की बात कही़ मौके पर अंचल सहायक संदीप सिंह, राजस्व कर्मचारी अरविंद कुमार ठाकुर, कैशर आलम, आशुतोष अग्रवाल, बाल्मिकी कापरी सहित अन्य उपस्थित थे़
जनता दरबार में सीओ व थानाध्यक्ष ने सुलझाया मामला
जनता दरबार में सीओ व थानाध्यक्ष ने सुलझाया मामलाफोटो नंबर : 26 बांका 10 : जनता दरबार में लोगों ने की शिकायत. धोरैया. थाना परिसर धोरैया में शनिवार को सीओ ब्रजकिशोर ठाकुर तथा थानाध्यक्ष शोएब आलम द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया़ इसमें क्षेत्र के दर्जनोेें गांवों के लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement