Advertisement
मुख्य अभियुक्त धराया, दो फरार
बांका/कटोरिया : 19 दिसंबर की रात्रि हुई पंकज राज यादव उर्फ राहुल हत्याकांड का उद्भेदन पांच दिनों के अंदर एसपी डाॅ सत्यप्रकाश द्वारा गठित टीम ने करने में कामयाबी हासिल की है़ पंकज हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त टेकलाल यादव पिता बैजु यादव ग्राम बगरा (आनंदपुर ओपी) को भी पुलिस ने धर दबोचा है़ साथ ही […]
बांका/कटोरिया : 19 दिसंबर की रात्रि हुई पंकज राज यादव उर्फ राहुल हत्याकांड का उद्भेदन पांच दिनों के अंदर एसपी डाॅ सत्यप्रकाश द्वारा गठित टीम ने करने में कामयाबी हासिल की है़ पंकज हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त टेकलाल यादव पिता बैजु यादव ग्राम बगरा (आनंदपुर ओपी) को भी पुलिस ने धर दबोचा है़
साथ ही उसके निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार दबिया भी घटनास्थल के निकट ही बरामद कर लिया गया है़ हालांकि इस कांड के दो अन्य अभियुक्त पंकज यादव ग्राम बारा (बेलहर थाना) व पंकज कुमार मंडल ग्राम सन्हौला (बांका थाना) अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है़ कांड के उद्भेदन में एसपी द्वारा गठित टीम में शामिल कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व सूइया ओपी अध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने सराहनीय भूमिका निभायी़
शुक्रवार की देर शाम मुख्य अभियुक्त को एसपी डाॅ सत्यप्रकाश के समक्ष प्रस्तुत किया गया़ ज्ञात हो कि गत 20 दिसंबर की सुबह शिवलोक के निकट बेलहर थाना क्षेत्र के झारूडीह-बेलडीहा गांव निवासी देवेंद्र यादव के पुत्र पंकज राज यादव उर्फ राहुल (22वर्ष) की लाश मिला था. घटनास्थल से बाइक, तीन मोबाइल, हेलमेट, कपड़े व अन्य कागजात बरामद किये गये थे़
पत्नी के प्रेमियों को धमकाना पड़ा महंगा : पंकज हत्याकांड के तीनों अभियुक्त टेकलाल यादव ग्राम बगरा, पंकज यादव ग्राम बारा और पंकज कुमार मंडल ग्राम सन्हौला तीनों स्मार्ट वैल्यू प्राइवेट कंपनी में काम करता है. कांड के मुख्य अभियुक्त टेकलाल ने बताया कि हम तीनों साथी पंकज की पत्नी पिंकी देवी से मोबाइल से बात करते थे़ पिंकी से हमारा मधुर संबंध था़
यह उसका पति पंकज राज यादव उर्फ राहुल जान गया था़ हमें मारने की धमकी भी देता था़ इसके बाद हम तीनों ने पिंकी के पति को जान से मारने की योजना बनायी़ टेकलाल ने अपने मोबाइल से फर्जी सीम के जरिये पंकज से गत 19 दिसंबर को दिन के पौने तीन बजे बात किया कि आओ पार्टी करनी है़ तुम्हें स्मार्ट वैल्यू कंपनी में काम और नौकरी दिलवाते हैं. पिंकी का पति पंकज बाइक से दुल्लीसार तक आया़
उसी पर टेकलाल ने अपनी साइकिल रखी़ पीछे पॉलीथीन में दबिया भी रखा़ पीछे बाइक से दोनों साथी पंकज भी चल रहा था़ दोनों पंकज ने पिंकी के पति की बांह पकड़ी और टेकलाल ने पीछे से उसके सिर पर धारदार दबिया से प्रहार कर दिया़ जख्मी पंकज राज यादव उर्फ राहुल तड़पता और चिल्लाता खेत की ओर भागने लगा़ भागते-भागते जमीन पर गिर गया़ तीनों उसके मरने का इंतजार करते रहे़ खून बहने के बाद तीनों मौके से भाग निकले़
45 रुपये में खरीदी थी दबिया
हत्याकांड का मुख्य आरोपी टेकलाल यादव एसएसपी यादव कॉलेज कटोरिया का इंटर का छात्र है़ उसने बताया कि जिस दबिया से प्रेमिका पिंकी के पति की हत्या की़ उसे विश्वकर्मानगर में 45 रुपये में खरीदी थी़
ज्ञात हो कि मुख्य आरोपी टेकलाल भी शादीशुदा है़ डेढ़ माह पहले उसे बेटा भी हुआ है़ उसका ससुराल असनातरी गांव में है़ इधर, मृतक पंकज राज यादव उर्फ राहुल की भी जिस दिन हत्या हुई, उसके तेरह दिन पहले ही उसे राजकुमार नामक पुत्र हुआ था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement