22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भेलवा व सठियारी की टीम ने जीता मैच

भेलवा व सठियारी की टीम ने जीता मैच फोटो 24 बीएएन 64 खिलाड़ी को पुरस्कृत करते अतिथिप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड अंतर्गत हड़हार पंचायत के बैरीसाल गांव के मैदान पर आयोजित बैरीसाल चैंपियंस लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (2015-16) के तहत गुरुवार को दो मैच खेले गये़ जिसमें भेलवा व सठियारी की टीम विजेता घोषित किये गये़ पहले मैच […]

भेलवा व सठियारी की टीम ने जीता मैच फोटो 24 बीएएन 64 खिलाड़ी को पुरस्कृत करते अतिथिप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड अंतर्गत हड़हार पंचायत के बैरीसाल गांव के मैदान पर आयोजित बैरीसाल चैंपियंस लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (2015-16) के तहत गुरुवार को दो मैच खेले गये़ जिसमें भेलवा व सठियारी की टीम विजेता घोषित किये गये़ पहले मैच में बजरंग क्बल तीनडोभा बी का मुकाबला भेलवा टीम से हुआ़ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीनडोभा बी टीम 42 रनों के स्कोर पर ही सिमट गयी़ जवाबी पारी खेलते हुए भेलवा टीम ने छह विकेट के नुकसान पर सात ओवर दो गेंद पर ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया़ भेलवा की टीम चार विकेट से विजेता घोषित हुई़ मैन ऑफ दि मैच का खिताब भेलवा टीम के राजू कुमार को दिया गया़ वहीं दूसरा मैच एएनटी क्लब तीनडोभा बी बनाम वाइसीसी क्लब सठियारी खेला गया़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीनडोभा बी टीम ने सभी विकेट खोकर 96 रन बनाये़ जवाबी पारी खेलते हुए सठियारी की टीम ने सिर्फ एक विकेट के ही नुकसान पर 13 ओवर तीन गेंद में लक्ष्य प्राप्त कर लिया़ सठियारी टीम नौ विकेट से विजयी घोषित हुई़ मैन ऑफ दि मैच का खिताब सठियारी टीम के उपेंद्र कुमार को मिला़ उसने 3 विकेट लिये और 31 रनों का सहयो भी किया़ मैच में अंपायर की भूमिका मंटु शर्मा, अजय कुमार व बुधन कुमार ने निभायी़ स्कोरर की भूमिका चंदन शर्मा व हीरालाल यादव ने निभायी़ आयोजन को सफल बनाने में आयोजक सुनील कुमार शर्मा, मुकेश शर्मा, हितेश सिंह, गौतम यादव, सौरभ सिंह, रंजीत शर्मा, नागेश्वर शर्मा, राकेश शर्मा, कृष्णा कुमार आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें